भारतीय सड़कों पर पहली बार शॉटगन 350 को क्लासिक 650 के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है
रॉयल एनफील्ड बाइक लवर्स के लिए ढेर सारे विकल्प पेश करने के इरादे से कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रहा है। प्लान के अनुसार कंपनी 2027 तक हर साल औसतन 4 नई/अपडेट बाइक लॉन्च करेगी। इससे नए प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा से निपटने में मदद मिलेगी और साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रांड की उपस्थिति बढ़ेगी।
रॉयल एनफील्ड के बहुप्रतीक्षित मॉडल में से एक नई हिमालयन 450, 350 सीसी और 650cc रेंज का विस्तार करने के लिए भी काम कर रही है। हाल ही में शॉटगन 350 और क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। शॉटगन 350 रॉयल एनफील्ड बाइक के सिग्नेचर फीचर्स का उपयोग करती है। इसमें गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, कर्वी फ्यूल टैंक डिजाइन, न्यूनतम बॉडी पैनलिंग और चौड़े रियर फेंडर शामिल हैं।
शॉटगन 350 में व्हाइट वाल टायर दिए गए हैं, जो बाइक में और अधिक विशिष्टता जोड़ देते हैं। साथ ही इस बाइक में आगे की तरफ फुट पेग्स लगाए गए हैं, जो इसकी क्रूजिंग क्षमताओं का संकेत देते हैं। शॉटगन 350 के अन्य मुख्य आकर्षण में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, वायर-स्पोक व्हील्स, साइड-माउंटेड ग्रैब रेल्स, स्प्लिट सीट डिजाइन और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। ऐसा लग रहा कि कंपनी द्वारा इस बाइक के साथ कुछ एक्सेसरीज का भी परीक्षण किया जा रहा है, क्योंकि बाइक को साइड पैनियर के साथ देखा जा सकता है।
परफॉरमेंस के मामले में शॉटगन 350 अन्य 350 सीसी वाली रॉयल एनफील्ड की बाइक के साथ देखे गए 349 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग करेगी। यह इंजन 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। क्लासिक 650 की बात करें तो ये अधिकांश हिस्सों में अपने सिब्लिंग्स की तरह डिजाइन एलीमेंट में दिखाई दे रही है।
कंपनी इसे वायर-स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ही वेरिएंट में ऑफर कर सकती है, जबकि इस टेस्टिंग प्रोटोटाइप में वायर-स्पोक व्हील दिख रहे हैं। डिजाइन की बात करें तो क्लासिक 650 में एलईडी हेडलाइट दिख रही हैं। वहीं इसके हेडलैम्प, इंजन केसिंग और एग्जॉस्ट पाइप पर क्रोम का उपयोग किया गया है। इसमें ऑफर की जाने वाली अलग-अलग राइडर और पिलियन सीटें बाइक के रेट्रो अंदाज प्रदान करती है।
क्लासिक 650 को पावर देने के लिए 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 650 ट्विन्स और सुपर मीटिओर 650 को भी पावर देता है। यह इंजन 47 एचपी की पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इन दोनों ही बाइक्स को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड नवंबर में आने वाले EICMA में आधिकारिक तौर पर अपनी नई बाइक्स का डेब्यू कर सकती है।