रॉयल एनफील्ड Classic 350 को मॉडिफाई करके बनाई सुन्दर Bobber

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

यह कस्टम रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक-बॉबर (AYLA) मोटरसाइकिल यूएसडी फोर्क्स, एडजस्टेबल सीट, कस्टम स्पोक व्हील्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत का सबसे लोकप्रिय प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है, जिसे मिडिलवेट क्षमता वाली मोटरसाइकिलों में विशेषता प्राप्त है। इस कंपनी की मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता का अंदाजा इसके बेहद मजबूत ऑफ्टरमार्केट समर्थन से भी लगाया जा सकता है। जैसे, भारत की सड़कों पर घूमने वाली मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को देखना काफी आम है। यूं तो आपने देश में बहुत सारी कस्टमाइज्ड रॉयल एनफील्ड बाइक देखी होगी, लेकिन आज हम जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, वो काफी खास है।

दरअसल हाल ही में हमें एक कस्टमाइज रॉयल एनफील्ड की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई हैं, जो वास्तव में किसी बेहतर कस्टमाइजेशन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है। मॉडिफिकेशन का यह कार्य रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में किया गया है, जिसे हैदराबाद की एक कस्टम वर्कशॉप Eimor Customs ने अंजाम दिया है। दरअसल इस वर्कशॉप ने रॉयल एनफील्ड की बाइक को बॉबर (Bobber) में बदल दिया है।

तस्वीरों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल में बड़े पैमाने पर मॉडिफिकेशन किया गया है और इसे AYLA नाम दिया है। बाइक के फ्रंट पर कस्टम फुल-एलईडी हेडलाइट और अपसाइड-डाउन-फोर्क की एक जोड़ी दिखती हैं। फ्रंट फेंडर अब बहुत छोटा है, और बाइक में सिंगल-पॉड एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बल्ब इंडिकेटर भी मिलते हैं।

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

हैंडलबार स्टॉक लगता है, लेकिन इसे कस्टम राइजर पर लगाया गया है। स्विचगियर के साथ-साथ ईंधन टैंक भी स्टॉक है, हालांकि बाद वाले को एक कस्टम पेंट नौकरी मिलती है, जिसमें स्टार लोगो और पिनस्टेस होते हैं स्विचगियर स्टॉक के साथ-साथ फ्यूल टैंक भी है, हालांकि बाद वाले को एक कस्टम पेंट ज़ॉब मिलता है, जिसमें स्टार लोगो और पिनग्रिप है। इसे एक एडजेस्टेबल सिंगल सीट दी गई है, जबकि पूरे टेल सेक्शन को नया रूप दिया गया है और बाइक को छोटा रियर फेंडर दिया गया है।

टेललाइट को बाइक के बाईं ओर ले जाया गया है, और उसके नीचे रियर नंबरप्लेट है। सेंटर पैनल और एयरबॉक्स भी कस्टम-निर्मित है, जिन्हें स्टार और मून के साथ चित्रित किया गया है। आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट को भी बाइक पर लगाया गया है और इसे सुंदर दिखने वाला इंजन गार्ड मिलता है।

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

इतना ही नहीं बाइक के इंजन और अंडरबॉडी को ब्लैक कलर दिया गया है, जो ग्रे पेंट स्कीम के साथ काफी अच्छा लगता है। बार-एंड वेट, किक पेडल और गियर लीवर पैडल को गोल्डन फिनिश दिया गया है, जबकि बाइक में स्पोक व्हील्स है, फ्रंट में 19-इंच और रियर में 15-इंच के टायर दिए गए हैं। मोटरसाइकिल इस बदलाव के साथ करीब 4-इंच तक लम्बी हुई है, जिसके कारण जिससे इसके रुख में सुधार हुआ है।

हालांकि मॉडिफाई मोटरसाइकिल के इंजन में कोई परिवर्तन नहीं गया है और यह 346cc वाले एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ बनी हुई है। बीएस6 अवतार में यह इंजन 20.07 PS की अधिकतम पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है और इसे 5-स्पीड सिक्वेंशनल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।