रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में एक बार फिर से वृद्धि हुई है, जो कि लगभग 6,000 रूपए है और यह कीमतें 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी हैं
नए वित्तीय वर्ष (FY2021-22) की शुरुआत के साथ भारत में कई वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसका मुख्य कारण कच्चे माल और परिवहन की लागत बढ़ना है। इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की कीमतों में वृद्धि की है।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक की कीमत में करीब 6,000 रूपए तक की वृद्धि की है। इस तरह क्लासिक 350 रेंज की शुरूआती कीमत अब 1.72 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट में 1.99 लाख (एक्स-शोरूम कीमतें, मुंबई) रूपए तक जाती है। कंपनी की साल 2021 की शुरूआत से अब तक इस बाइक की कीमत में तीसरी बार वृद्धि हुई है।
रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द भारतीय बाजार में क्लासिक 350 के नए जेनेरशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस तरह नए जेनरेशन के साथ एक बार फिर से बाइक की कीमतों में वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है। भारत में नई क्लासिक 350 को अब तक कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है और आने वाले महीनों में इसके लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है।
नए मॉडल को ब्रांड के पिछले साल लॉन्च की गई नई मीटिओर 350 की तरह ही नए ‘J’ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। नए प्लेटफॉर्म पर विकसित होने की वजह से नई क्लासिक अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में हलकी होगी, लेकिन यह और भी मजबूत हो जाएगी। कंपनी नई क्लासिक 350 के साथ मीटिओर 350 और हिमायलन के साथ पेश किया गया ट्रिपर नेविगेशन सुविधा की भी पेशकश करेगी, जबकि इसके दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक होगा, जिसमें दोहरे चैनल ABS की सुविधा होगी। तस्वीरें बाइक में किए जा रहे परिवर्तन का भी संकेत देती हैं और इसकी स्पिलिट सीटें बिल्कुल नई होंगी, जबकि राइडर की सीट अब स्प्रिंग-लोडेड नहीं होगी।
टेललैंप्स को भी नया रूप दिया जाएगा, जबकि मोटरसाइकिल में नए स्विचगियर की सुविधा होगी। इसके अलावा हम फिट और फिनिश के स्तर पर कई सुधार की उम्मीद भी कर सकते हैं। बाइक को पुराने pushrod आर्किटेक्चर के विपरीत नई मोटर में SOHC सेटअप की सुविधा मिलेगी, जो प्रदर्शन को बेहतर और कंपन को कम करने का कार्य करेगा।
नई जेनरेशन क्लासिक 350 को मीटिओर 350 के साथ पेश किया गया 349 सीसी वाला एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 20.4 PS की पावर और 27 Nm के टॉर्क उत्पन करता है और इसे 5 -स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी नई जेनरेशन क्लासिक के अलावा मोटरसाइकिल की कई अन्य सीरीज को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसकी प्रगति आने वाले दिनों में देखी जाएगी।