अप्रैल 2022 में 62 फीसदी बढ़ी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की माँग

2021 Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2022 में क्लासिक 350 की घरेलू बाजार में कुल 32,575 यूनिट की बिक्री की है, जबकि 1,797 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है

भारत में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का दबदबा है और यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी है। कंपनी ने अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए पिछले साल फेस्टिव सीजन में नए जेनरेशन को भी पेश किया था, जो मीटिओर की तरह ब्रांड के नए J-प्लेटफार्म पर आधारित है और अपना इंजन भी साझा करती है।

अप्रैल 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने एक बार फिर से सेगमेंट का नेतृत्व किया है और ब्रांड ने इसकी कुल मिलाकर 32,575 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले क्लासिक 350 की अप्रैल 2021 में 23,298 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 39.82 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।

इसी प्रकार रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2022 में भी क्लासिक 350 की कुल 32,694 यूनिट की बिक्री की थी, जो 0.36 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ मासिक आधार पर स्थिर बिक्री को दर्शाता है। इस बिक्री के साथ क्लासिक 350 की भारतीय बाजार में 350 सीसी सेगमेंट 62.85 प्रतिशत की दमदार हिस्सेदारी रही है।

2021 Royal Enfield Classic 350

वहीं कंपनी ने अप्रैल 2022 में क्लासिक 350 के निर्यात में भी 148.20 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि अप्रैल 2022 में इसकी 1,797 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया था, जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 724 यूनिट का था। हालाँकि मार्च 2022 में इसकी 2,581 यूनिट निर्यात हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 30.38 फीसदी की गिरावट है।

भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को मुख्य रूप से रेडिच, हल्कन, सिग्नल्स, डॉर्क और क्रोम के साथ 5 वेरिएंट में पेश किया जाता है और हाल ही में इसकी कीमतों में 1,846 रूपए से लेकर 2,846 रूपए तक की वृद्धि की गई है। कीमतों में अपडेट के बाद क्लासिक 350 खरीददारों के लिए 1.90 लाख रुपए से लेकर 2.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

2021 Royal Enfield Classic 350फीचर्स के रूप में इस मोटरसाइकिल को ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है और इसे एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें फ्यूल गेज और एलसीडी इंफोर्मेशन पैनल है। नई क्लासिक 350 में एक यूएसबी चार्जर, नए डिजाइन वाला टेललाइट, अपडेटेड एग्जॉस्ट पाइप मिलता है, जबकि बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए हैंडलबार को अपडेट किया गया है। इसमें 13 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक है और ज्यादा आराम के लिए अपडेटेड सीट मिलती हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 20.2 एचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है और इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में क्लासिक 350 का मुकाबला होंडा हाइनेस CB350, बेनेली इम्पीरियल 400 और जावा 42 जैसी मोटरसाइकिलों से है।