नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बिक्री में हुई 34 प्रतिशत की वृद्धि

Royal Enfield Bullet 350

नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल 8,733 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है

भारत में 350 सीसी सेगमेंट की बिक्री में हर बार की तरह नवंबर 2021 में भी रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा और बिक्री में गिरावट के बाद भी कंपनी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रही है। पिछले महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक 19,601 यूनिट के साथ ब्रांड की ही नहीं बल्कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी बाइक बनकर उभरी है।

हालाँकि क्लासिक 350 की बिक्री की तुलना नवंबर 2020 की बिक्री से करें तो यह सालाना आधार पर 50.2 प्रतिशत की गिरावट है, क्योंकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 39,391 यूनिट का था। इसके मुकाबले बुलेट 350 की बिक्री की बात करें तो यह अपने भाई क्लासिक 350 से भले कम रही हो, लेकिन इसने सबको चौका दिया है।

दरअसल नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की 8,733 यूनिट की बिक्री हुई है, जो न केवल रॉयल एनफील्ड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है, बल्कि यह 350 सीसी सेगमेंट में भी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में बुलेट की 6,513 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि है।Royal Enfield Bullet 350रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने पिछले महीने आमतौर पर दूसरे स्थान पर रहने वाली मीटिओर 350 को भी बिक्री के मामले में पीछे कर दिया है, क्योंकि नवंबर 2021 में मीटिओर 350 की 6,775 यूनिट की बिक्री हुई है। खबरों की मानें तो कंपनी बुलेट 350 की पेशकश को और भी खास बनाने की योजना पर कार्य कर रही है और इसके नए जेनरेशन को बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

वर्तमान में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को पावर देने के लिए 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 5250 आरपीएम 19.8 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैroyal Enfield Bullet 3502रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को सिग्नेचर टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ऊंची सीट, 19 इंच स्पोक व्हील, डिस्क ब्रेक, फ्यूल इंजेक्शन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एबीएस तकनीक से लैस किया गया है। सस्पेंसन के लिए बाइक को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल कॉइल स्प्रिंग दिया गया है। भारत में इसे 1.38 लाख रूपए से लेकर 1.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में बेचा जाता है।