मात्र 15,000 रूपए में घर लाएं Royal Enfield Bullet – जानें डिटेल्स

royal Enfield Bullet 3502

इच्छुक ग्राहक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) के लिए केवल 15,000 रूपए की डाउन पेमेंट और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के लिए 20,000 की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कॉन्टैक्टलेस बाइक खरीद के साथ एक आकर्षक फाइनेंस स्कीम की शुरूआत की है। इसके तहत ग्राहक न केवल अपनी पंसदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक को बिना डीलरशिप जाए खरीद सकते हैं, बल्कि कुछ रूपए की डाउन पेमेंट करके घर भी ला सकते है। इस दमदार बाइक को मजह कुछ रूपए की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि अब कंपनी के ग्राहक घर बैठे-बैठे बाइक के लिए ऑर्डर कर सकेंगे और कॉन्टैक्टलेस परचेज व सर्विस एक्सपीरियंस के जरिए रॉयल एनफील्ड की सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी कई डिजिटल व ऑनलाइन सुविधा और ‘एट योर डोरस्टेप’ सर्विस के जरिए कंपनी ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के लिए पसंदीदा बाइक उपलब्ध कराना चाहती है।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की ओर से पेश किए जा रहे फाइनेंस स्कीम के तहत ग्राहक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को केवल 15,000 रूपए की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं और कंपनी बाइक की कीमत का 90 प्रतिशत अमाउंट लोन पर भी दे रही है। इसके तहत ग्राहक पांच साल तक के लिए फाइनेंस करवा कर सकते हैं, जिसमें 10 हजार की राशि पर 12 महीनों के लिए केवल 922 रूपए की किश्त है, जबकि 24 महीनों पर 504 रूपए है और 49 महीनों पर 299 रूपए की किस्त है।

royal Enfield Bullet 3501

इसी तरह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की खरीद पर भी लोअर डाउन पेमेंट का ऑप्शन दिया जा रहा है, इसके लिए 20,000 की डाउन पेमेंट करके बाइक को घर लाया जा सकता है। ग्राहक घर बैठे-बैठे ही बाइक खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं और टेस्ट राइड के लिए घर मंगा सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। बाइक को बुक करने से पहले वेरिएंट व रंग का चुनाव, एक्सेसरीज सेलेक्ट की जा सकती है। इसके बाद ग्राहक निकटतम रॉयल एनफील्ड डीलरशिप से संपर्क कर सकते है और ईपेमेंट ऑप्शन से भुगतान कर सकते हैं। ईपेमेंट विकल्प कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसके बाद बाइक को ग्राहक के घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

RE Classic 350

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने ग्राहकों के लिए एक और “सर्विस ऑन व्हील्स” सर्विस शुरू की है, जिसके तहत कंपनी के कर्मचारी ग्राहक के घर जाकर व्हीकल की सर्विसिंग करेंगे। सर्विस ऑन व्हील्स मोटरसाइकिलों में टूल्स, इक्विपमेंट और जेनुइन स्पेयर पार्ट कैरी करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं और रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

बता दें कि भारत में चल रही हेल्थ क्राइसिस में मिली छूट के बाद कंपनी ने अपने 90% रिटेल नेटवर्क फिर से खोल दिए हैं और कामकाज शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि देश में 90 फीसदी से ज्यादा रिटेल आउटलेट फिर शुरू हो चुके हैं, जबकि सरकार के निर्देशानुसार फैसिलिटीज, कार्यालय और स्टोर 22 मार्च से 5 मई तक बंद थे। मई से कंपनी ने कमर्शियल व मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस स्टेज बाइ स्टेज शुरू कर रही है।