नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की बिक्री में हुई 94 फीसदी की वृद्धि

royal enfield 650 twins

नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स (इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650) की 2,154 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 94.23 फीसदी की वृद्धि है

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2021 में कुल मिलाकर 44,830 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 59,084 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24.12 प्रतिशत की गिरावट है। हालाँकि अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड ने 40,611 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर 10.39 प्रतिशत की वृद्धि है।

नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 और मीटिओर 350 की बिक्री में जहाँ गिरावट दर्ज की गई है, वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350, रॉयल एनफील्ड हिमायलन और रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स मॉडलों ने अपनी बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2021 में 650 ट्विन्स यानी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की मांग में घरेलू व विदेशी बाजारों में मजबूत वृद्धि देखी है। पिछले महीने 650 ट्विन्स की भारतीय बाजार में 2,154 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,109 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94.23 फीसदी की भारी वृद्धि है।royal enfield 650 twins-2इतना ही नहीं अक्टूबर 2021 में भी इन दोनों बाइक्स की 1,236 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह मासिक आधार पर भी यह 74.27 फीसदी की भारी वृद्धि है। इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी दोनों मोटरसाइकिलों की मांग मजबूत हुई है और मीटिओर 350 के बाद यह रॉयल एनफील्ड की दूसरी सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है।

आरई 650 ट्विन्स की नंवबर 2021 में 1,893 यूनिट निर्यात की गई है, जो कि नवंबर 2020 में निर्यात की गई 1,779 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 6.41 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि अक्टूबर 2021 में इसकी 658 यूनिट निर्यात हुई थी। इस तरह मासिक आधार पर निर्यात में भी 187 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज हुई है।Royal enfield interceptor 650रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 648 सीसी, पैरेलल-फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी देश में 650 सीसी सेगमेंट में दो नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें पहली स्क्रैम्लबर 650 और दूसरी शॉटगन 650 होगी।