दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की बिक्री में हुई 77 फीसदी की वृद्धि

royal enfield 650 twins

दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की कुल मिलाकर 2,301 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 76.59 प्रतिशत की वृद्धि है

रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2021 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति के बीच कंपनी की बिक्री स्थिर रही है। कंपनी ने दिसंबर 2021 के महीने में कुल मिलाकर 65,194 यूनिट की बिक्री की है, वहीं दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 65,492 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर मामूली गिरावट है।

दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन्स यानि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650 की बिक्री और निर्यात दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले महीने इन दोनों बाइक की कुल मिलाकर 2,301 यूनिट की बिक्री की है जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,303 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 76.59 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी ने नवंबर 2021 में भी 650 ट्विन्स की कुल मिलाकर 2,154 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 6.82 फीसदी की वृद्धि है। इतना ही नहीं दिसंबर 2021 में इन दोनों मोटरसाइकिलों की 1,797 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया था, जो कि दिसंबर 2020 में भेजी गई 1,193 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 50.63 फीसदी की वृद्धि है।royal enfield 650 twins-2इस तरह स्पष्ट है कि पिछले महीने कॉन्टिनेंटल 650 और इंटरसेप्टर 650 की बिक्री शानदार रही और इसके निर्यात में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इन दोनों मोटरसाइकिलों को फ्रंट में हैलोजन लाइट (हेडलैंप, टेललैंप, टर्नइंडीकेटर्स), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एबीएस आदि मिलते हैं।

भारत में 650 ट्विन्स एक ही 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।Royal enfield interceptor 650हाल ही में कंपनी ने 650 ट्विन्स की कीमतों में वृद्धि की है, जिसके बाद कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीददारों के लिए 3,02,780 रुपए से लेकर 3,26,887 रुपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में उपलब्ध है। वहीं इंटरसेप्टर 650 कि कीमत 2,85,970 रूपए से लेकर 3,10,001 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी भारत में 650 ट्विन्स पर आधारित कुछ नई मोटरसाइकिलों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।