रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की कीमतों में 6,711 रूपए की हुई वृद्धि

royal enfield 650 twins-2

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों में वृद्धि के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है और दोनों बाइक 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, इंजन द्वारा संचालित हैं

जनवरी 2022 की शुरूआत के साथ दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने वाली कंपनियों में अब दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड का भी नाम शामिल हो गया है। रॉयल एनफील्ड ने इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए अपनी प्रमुख 650 ट्विन बाइक यानि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।

कंपनी की यह मूल्य वृद्धि जनवरी 2022 से ही लागू है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की बात करें तो इसकी कीमतों में 4,710 रूपए से लेकर 6,711 रूपए तक की वृद्धि की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल 3,02,780 रुपए से लेकर 3,26,887 रुपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में उपलब्ध है।

वहीं दूसरी ओर इंटरसेप्टर 650 की कीमतों की बात करें तो इसमें 4,452 रूपए से लेकर 6,382 रूपए तक की वृद्धि की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद अब रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 खरीददारों के लिए 2,85,970 रूपए से लेकर 3,10,001 रुपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में उपलब्ध है।Royal enfield interceptor 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 नई कीमत  पुरानी कीमत
इंटरसेप्टर 650 कैन्यन रेड 2,85,970 रूपए 2,81,518 रूपए
इंटरसेप्टर 650 ऑरेंज क्रश 2,85,970 रूपए 2,81,518 रूपए
इंटरसेप्टर 650 वेंचुरा ब्लू 2,85,970 रूपए 2,81,518 रूपए
इंटरसेप्टर 650 बेकर एक्सप्रेस 2,94,383 रूपए 2,89,806 रूपए
इंटरसेप्टर 650 डाउनटाउन ड्रैग 2,94,383 रूपए 2,89,806 रूपए
इंटरसेप्टर 650 सनसेट स्ट्रिप 2,94,383 रूपए 2,89,806 रूपए
इंटरसेप्टर 650 मार्क 3,10,001 रूपए 3,03,619 रूपए

कीमतों में वृद्धि के अलावा रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर INT 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल अपग्रेड नहीं दिया है। इस प्रकार ये दोनों ही मोटरसाइकिलें फ्रंट में हैलोजन बल्ब, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एबीएस और गोल हेडलाइट से लैस हैं।

भारत में दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए एक ही 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।royal enfield 650 twins

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नई कीमत  पुरानी कीमत
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन 3,02,780 2,98,079
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रॉकर रेड 3,02,780 2,98,079
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वेंचुरा स्टॉर्म 3,11,193 3,06,368
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 डक्स डीलक्स 3,11,193 3,06,368
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मिस्टर क्लीन 3,26,887 3,20,176

रॉयल एनफील्ड देश में 650 सीसी सेगमेंट में दो नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें पहली स्क्रैम्लबर 650 और दूसरी शॉटगन 650 होगी। इन दोनों मोटरसाइकिलों में पावर देने के लिए एक ही यानि 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और इन्हें इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।