रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगांठ पर 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन का हुआ अनावरण

royal enfield 650 twins 120th annoversary edition

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 एनिवर्सरी एडिशन की केवल 480 यूनिट वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होंगी और ये दिसंबर 2021 से बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगी

दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड की स्थापना नवंबर 1901 में लंदन में हुई थी। इस प्रतिष्ठित ब्रांड ने अपनी शानदार यात्रा के 120 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने अपनी इस यात्रा को और भी खास बनाने के लिए इटली में EICMA 2021 शो में अपनी लोकप्रिय 650 ट्विन मोटरसाइकिलें यानि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 120वें एनवर्सरी एडिशन का अनावरण किया है।

रॉयल एनफील्ड की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने व उसका उत्सव मनाने के लिए डिजाइन किए गए इन मोटरसाइकिलों की वैश्विक लेवल पर केवल 480 यूनिट उपलब्ध होगी और इसके सीमित उत्पादन के साथ कंपनी मोटरसाइकिल इतिहास को संरक्षित करने का अनूठा अवसर प्रदान कर रही है। यह यूनिट भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए आवंटित की गयी हैं। जिसमें से 120 यूनिट (60 यूनिट कॉन्टिनेंटल की और 60 यूनिट इंटरसेप्टर की) भारत के लिए होंगी।

आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने इस अवसर पर कहा कि कुछ ब्रांड उस तरह की विरासत और इतिहास का जश्न मना सकते हैं, जिसका पिछली शताब्दी में रॉयल एनफील्ड ने आनंद लिया है। इस विरासत को लोगों का बहुत प्यार हासिल हुआ है। आज हमारे लिए रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 120वें एनवर्सरी एडिशन को पेश करना इस मील के पत्थर का जश्न मनाने का बेहतर तरीका है।royal enfield 650 twins 120th annoversary edition-2सिद्धार्थ लाल ने कहा कि हम दुनिया भर के उत्साही लोगों के लिए इस एडिशन को लाकर और उनके साथ ब्रांड की विरासत को साझा करते हुए प्रसन्न हैं। ये दोनो बाइक आज दुनिया भर में बेहद सफल हैं, जैसा कि वे 1960 के दशक में थे और वास्तव में ये दोनों मोटरसाइकिलें सरल और मनोरंजक मोटरसाइकिल बनाने की हमारी विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 और 1960 में पेश की गई कॉन्टिनेंटल जीटी 250 से प्रेरित इन दोनों मोटरसाइकिलो ने पिछले कुछ सालों में ब्रांड के वैश्विक विस्तार और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। रॉयल एनफील्ड के गौरवशाली अतीत और आधुनिक इतिहास में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के महत्व और प्रासंगिकता ने उन्हें एनवर्सरी एडिशन के लिए एक स्पष्ट विकल्प बना दिया है।Royal-Enfield-Continental-GT650-120-year-edition-img3

वास्तव में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 एनवर्सरी एडिशन को ब्रांड की यूके और भारतीय टीमों ने मिलकर डिजाइन और विकसित किया है। 120वीं एनवर्सरी एडिशन में नए डिजाइन वाला डाई-कास्ट ब्रास टैंक बैज होगा। ये उत्तम दिखने वाले मेटल बैज ‘सिरपी सेंथिल’ परिवार के सहयोग से बनाए गए हैं, जो भारत के तमिलनाडु के मंदिर शहर कुंभकोणम के नई पीढ़ी के कारीगर हैं।

मोटरसाइकिलों में हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप का दावा है और इन्हें और भी ज्यादा विशिष्ट बनाने के लिए टैंक टॉप बैज में प्रत्येक मोटरसाइकिल का अद्वितीय सीरियल नंबर होगा, जो कि दर्शाता है कि यह दुनिया भर में उल्लिखित चार क्षेत्रों में से किसी एक में 60 अद्वितीय मोटरसाइकिलों में से एक है। भारत में यह एडिशन 6 दिसंबर, 2021 से ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और खरीददार आज से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।Royal-Enfield-Interceptor-650-120-year-edition-img2रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पावर देने के लिए 648 सीसी, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 47.65 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। इन्हें फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। इंटरसेप्टर 650 रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग बाइक है, वहीं कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर है।