अप्रैल 2021 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की बिक्री में हुई 242 फीसदी की वृद्धि

Royal-enfield-650-twin.jpg

रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2021 में 650 ट्विन की 1,293 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर 242 फीसदी की वृद्धि है

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने भारत में 48,789 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया था, जो मासिक आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट है। इसके मुकाबले रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2021 में 60,173 यूनिट की बिक्री की थी। हमेशा की तरह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है, जिसकी अप्रैल 2021 में 23,298 यूनिट बेची गई है, जबकि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की 9,908 यूनिट और मीटिओर 350 की 7,844 यूनिट की बिक्री हुई है।

हम कंपनी की सबसे प्रमुख मोटरसाइकिल 650 ट्विन की बिक्री की बात करें तो इनकी बिक्री में मासिक आधार पर वृद्धि देखी गई है। दरअसल कंपनी ने मार्च 2021 में इन दोनों बाइक्स की 378 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं अप्रैल में इनकी 1,293 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह 650 ट्विन की बिक्री में मासिक आधार पर 242 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने साल की शुरूआत में 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 648 सीसी एयर/ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन मिलता है, जो कि 47.65 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ उपलब्ध है।

खरीददारों के लिए इंटरसेप्टर 650 कुल सात रंग विकल्प में उपलब्ध हैं, जिनमें तीन सिंगल-टोन रंग ऑरेंज क्रश, कैन्यन रेड, और वेंचुरा ब्लू शामिल है, वहीं तीन डुअल-टोन पेंट विकल्प डाउनटाउन ड्रैग, बेकर एक्सप्रेस और सनसेट स्ट्रिप शामिल हैं। एक क्रोम संस्करण जिसे ‘मार्क 2’ कहा जाता है।

खरीददारों के लिए कॉन्टिनेंटल जीटी650 कुल पाँच रंग विकल्प में उपलब्ध हैं। इनमें दो सिंगल-टोन रंग विकल्प (रॉकर रेड और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन), दो डुअल-टोन पेंट विकल्प (वेंचुरा स्टॉर्म और डक्स डीलक्स) और एक क्रोम संस्करण शामिल हैं, जिसे ‘मिस्टर क्लीन’ कहा जाता है।

जबकि दोनों मोटरसाइकिलों में एक समान रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन है, उनके बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि कॉन्टिनेंटल जीटी एक कैफे रेसर है, जबकि इंटरसेप्टर एक रोडस्टर है। कीमत की बात करें तो इंटरसेप्टर की कीमत 2.75 लाख रुपए से लेकर 2.97 लाख रुपए तक है, जबकि कॉन्टिनेंटल की कीमत 2.91 लाख रुपए से लेकर 3.13 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक है।