रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (सुपर मीटिओर) टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Royal-Enfield-Meteor-350-low-slung-cruiser

रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर को मौजूदा ट्विन 650 की तरह 648 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ इस साल लॉन्च किया जा सकता है

रॉयल एनफील्ड ने निश्चित तौर पर भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की रेंज में कई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। कंपनी भारत में एक 650 क्रूजर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस मोटरसाइकिल को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में काफी जानकारी मिली है।

भारत में अब एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे प्रतीत होता है कि यह मोटरसाइकिल अब अपने उत्पादन के बहुत नजदीक है। मोटरसाइकिल के रियर में गोल टर्न इंडिकेटर्स के साथ आर्चिंग फेंडर पर गोल टेललाइट देखा जा सकता है, जबकि इसमें मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT650 और इंटरसेप्टर 650 की तरह एग्गास्ट भी हैं।

हालाँकि मोटरसाइकिल के एग्जास्ट में फिर भी कुछ अंतर हैं। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक और गोल हेडलैम्प है, जो रेट्रो थीम को संरक्षित करता है और इसके लिए आरई मोटरसाइकिलें पहले से जानी जाती हैं। बैठने की मुद्रा काफी आरामदेह है, जिसमें फ्रंट में बेहतर फ़ुटपेग, बेहतर सीट और थोड़ा लम्बा हैंडलबार हैं, जो बाइक को लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतर बनाते हैं।

तस्वीरों में बाइक के फ्लाई-स्क्रीन माउंट, रैपराउंड इंजन गार्ड, पिलर बैकरेस्ट और टेल पर लगेज माउंट है। सस्पेंशन सिस्टम के लिए रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स की जोड़ी है। ध्यान दिया जाए तो वर्तमान में किसी भी आरई मॉडल में USD फ्रंट फोर्क्स नहीं मिलते हैं। हम दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी देखते हैं और ड्यूल चैनल ABS को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जा सकता है।

खबरों की मानें तो आगामी रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर को सुपर मीटिओर का भी नाम दिया जा सकता है और यह इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650 की तरह ही 648 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 47.65 पीएस की पावर और 52 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है और स्लिपर क्लच के साथ आता है।

भारत में रॉयल एनफील्ड की नई 650 सीसी क्रूजर की कीमत 3.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ऊपर होने की उम्मीद है और घरेलू बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा। हालाँकि इसका निकटतम प्रतिद्वंदी Kawasaki Vulcan S हो सकती है, जिसकी कीमत 6.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। खबरों की मानें रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी 650 सीसी बाइक की बिक्री विदेशी बाजारों में भी करेगी।