रिवॉल्ट आरवी400 की कीमतों में हुई 28,000 रूपए की कटौती

revolt rv400

भारत में फेम II पॉलिसी में संशोधन के बाद रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आरवी400 की कीमतों में कटौती की है

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रिवॉल्ट ने भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवॉल्ट आरवी400 की कीमतों में करीब 28,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है। इस तरह कटौती के बाद खरीददारों के लिए RV400 अब केवल 90,799 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने यह कटौती हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा FAME II पॉलिसी में किए गए संसोधन के बाद की है।

कटौती की गई कीमत 17 मई से ही प्रभावी है और कंपनी ने इसके साथ ही RV400 के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी थी हालांकि कुछ ही घंटो में सारी मोटरसाइकिल बुक हो गई थी। बुकिंग करने के लिए खरीददारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और यह केवल भारत के छह शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में उपलब्ध है।

हालांकि रिवॉल्ट आने वाले दिनों में अपने विस्तार की योजना साथ लेकर चल रही है और फेम पॉलिसी में हुए संसोधन के बाद कंपनी को इसकी बिक्री बढ़ाने में और मदद मिलेगी। कंपनी जल्द ही देश के 35 शहरों में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है। वास्तव में ऐसे समय में केन्द्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जा रही यह छूट देश में ईवी को नए सिरे से परिभाषित करने में मदद करेगी।

revolt rv4001

आरवी400 बाइक 3 kW मोटर द्वारा संचालित है, जिसे 3.24 kWh की ली-ऑयन बैटरी पैक मिलता है। मोटरसाइकिल की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे की है, जबकि एक बार चार्ज करने पर यह 150 किमी तक की रेंज दे सकती है। बैटरी को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसे इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड में पेश किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो यह ई-बाइक MyRevolt ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी प्रदान करती है, जो राइडर्स को जियो-फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स, बैटरी स्टेटस, डायग्नोस्टिक्स आदि जैसे कार्यों तक पहुंचने की अनुमति देती है। RV400 को हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर विकसित किया गया है और इसके सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है।

revolt rv4002

बाइक के दोनों सिरों पर 17 इंच के व्हील हैं, जिसे 240 मिमी (दोनों व्हील पर) के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी मिलता है। भारतीय बाजार में अब रिवोल्ट RV400 की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी है, जो 150 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल के बराबर या उससे कम है। बता दें कि फेम II पॉलिसी में बदलाव के बाद ओकिनावा, एथर और टीवीएस जैसे अन्य निर्माताओं ने भी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में कमी की है।