रिवोल्ट आरवी400 ई-बाइक की कीमतों में हुई 18,000 रूपए तक की वृद्धि

Revolt RV 400 Electric Motorcycle

रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक आरवी400 की कीमतों में 18,000 रूपए तक की वृद्धि करने के साथ-साथ इसकी वारंटी शर्तों में भी बदलाव किया है

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता रिवोल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आरवी400 अपनी दमदार डिजाइन के लिए भी जानी जाती है और कंपनी लॉन्च के वक्त से ही इस बाइक को 8 साल या 1,50,000 किमी की वांरटी के साथ पेश कर रही थी, जो कि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही। इसके अलावा रिवोल्ट की बड़ी बैटरी वारंटी स्कीम ने भी इसे देश में लोकप्रिय बनाने में मदद किया है।

हालांकि अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी की वारंटी अवधि को घटाकर छह साल या 1,00,0000 किमी कर दिया है। हालांकि दो साल या 50,000 किमी की इस कमी के बावजूद भी रिवोल्ट की बैटरी वारंटी अभी भी सबसे ज्यादा है, लेकिन इसके नजदीकी इलेक्ट्रिक प्रतिद्वंदी एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक आदि अभी भी अपने ई-स्कूटर के साथ 3 साल की वारंटी की पेशकश कर रहे हैं।

कीमतों व वारंटी शर्तों में इस बदलाव के बाद भी रिवोल्ट इस ई-बाइक के साथ बैटरी स्वैपिंग की सुविधा जारी रखेगी, जो कि इसके किसी भी नजदीकी प्रतिद्वंदी द्वारा पेश नहीं किया जाता है। आरवी400 में 72 वोल्ट की लिथियम-आयन बैटरी 54 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है और इसे 15 A सॉकेट के माध्यम से 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी पैक पूरी तरह चार्ज होने पर 156 किमी की रेंज देने में मदद करता है।revolt rv400इस बाइक की अधिकतम स्पीड 85 किमी प्रति घंटा तक है। इसके अलावा एक अन्य जो प्रमुख पहलू रिवोल्ट आरवी400 को शानदार विकल्प बनाता है, वह इसका सबक्रिप्शन विकल्प और फ्लेक्सिबल फाइनेंस स्कीम है, जबकि केन्द्र सरकार की फेम-2 सब्सिडी और विभिन्न राज्य सरकारों की राज्य ईवी पॉलिसी इसे आकर्षक पैकेज बनाता रहा है।

हालांकि कंपनी ने आरवी400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वारंटी स्कीम के साथ-साथ इसकी कीमतों को भी संसोधित किया है, जो कि अब इसे थोड़ा महंगा विकल्प बना रहा है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही इस बाइक की बुकिंग 1.07 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) पर की थी, जो कि राज्य सब्सिडी व फेम-2 के कारण घटकर 1.00 लाख रूपए कम हो गई थी, लेकिन अब इस मोटरसाइकिल की कीमतें 18,000 रूपए तक बढ़ गई है।revolt rv4002इस तरह मुंबई को छोड़कर सभी क्षेत्रों में इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपए हो गई है, जहां खरीददारों को 1,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे, जो कि राज्यों की सब्सिडी के बिना 1.40 लाख रुपए तक जा रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह बढ़ी हुई कीमतें उन खरीददारों पर भी लागू है, जिन्होंने अपनी बुकिंग कर ली है और अपनी बाइक की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।

रिवोल्ट मोटर्स ने इस बारे में अपने संभावित खरीददारों को इसकी सूचना दी है और कीमतों में वृद्धि के कारण को इनपुट लागतों की वृद्धि बताया है। रिवोल्ट मोटर ने अक्टूबर में यह भी घोषणा की कि वह अपने डीलरशिप को 6 शहरों से बढ़ाकर 70 शहरों तक करेगी, जिसमें दूसरे और तीसरे लेवल के शहर भी शामिल हैं। कंपनी ने आखिरी डीलरशिप विशाखापत्तनम में खोली थी, जो कि उसका 15वां आउटलेट है।