रिवोल्ट आरवी 400 ई-बाइक को मिले नए कलर विकल्प, जल्द शुरू होगी बुकिंग

Revolt RV 400 Electric Motorcycle

रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीददारों के लिए जल्द ही तीन कलर में उपलब्ध होगी, जिसकी बुकिंग भी जल्द होने वाली है

रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवोल्ट आरवी 400 को बिल्कुल नए कलर के साथ पेश किया है। हालांकि रिवोल्ट मोटर्स ने अभी तक इस नए कलर के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन अब आरवी 400 रिबेल रेड, कॉस्मिक ब्लैक और नए कलर शेड में उपलब्ध होगा, जो कि ब्लैक एक्सेंट के साथ सिल्वर व्हाइट कलर शेड की तरह दिखता है।

रिवोल्ट आरवी 400 के नए कलर विकल्प की जानकारी कंपनी के संस्थापक और CEO राहुल शर्मा ने अपने शोसल मीडिया पेज पर दी है और बिना नाम बताए नए कलर की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विट में आरवी 400 के लिए फिर से जल्द ही बुकिंग शुरू करने की घोषणा भी की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कलर में बदलाव के अलावा मैकेनिकल रूप से और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि पिछले महीने ही रिवोल्ट ने आरवी 400 के लिए एक नया स्वाइप टू स्टार्ट फीचर पेश किया है, जो MyRevolt मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बिना चाबी के शुरू करने में सक्षम है। इस नई सुविधा के साथ यूजर्स अपने स्मार्टफोन के माध्यम से रिवोल्ट मोटरसाइकिल को शुरू या बंद कर सकते हैं। स्वाइप टू स्टार्ट फीचर के साथ बाइक पर स्विच करने के लिए यूजर्स को बस ऐप खोलना होगा और पावर बटन को बाएं से दाएं स्लाइड करना होगा।

यह सुविधा यूजर्स को बिना चाबी के बाइक के इस्तेमाल करने की अनुमति देता है और गाड़ी को लॉक या अनलॉक कर सकता है। यह ऐप बाइक लोकेटर/जियो-फेंसिंग जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएँ प्रदान करता है और इसमें डायग्नोस्टिक्स, बैटरी की स्थिति, राइडर का हिस्ट्री डेटा और तय की गई दूरी, बैटरी को स्वैप करने के लिए निकटतम रिवोल्ट स्विच स्टेशन का पता लगाने और 60 सेकंड से कम समय में ऑन-द-मूव होने का विकल्प भी है।

रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 3KW (मिड ड्राइव) मोटर के साथ पेश किया जाता है, जो कि 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ मिलकर कार्य करता है। इस बाइक को इको, सिटी और स्पोर्ट के साथ तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने पर ईको मोड में 156 किमी (ARAI-रेटेड) की रेंज देता है और इसकी अधिकतम स्पीड 85 किमी है।

हालांकि रिवोल्ट आरवी 400 अभी खरीददारों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिया है कि जल्द इसकी बुकिंग शुरू होगी। वर्तमान में RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 90,799 रुपए (एक्सशोरूम) है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने अपने फेम-2 पालिसी में बदलाव किया है, जिसके कारण इसकी कीमत में 28,000 रुपयेs की कमी आई है। इसके अलावा हाल ही में महाराष्ट्र में लागू हुई ईवी नीति का लाभ भी इस बाइक के खरीददारों को भी संबंधित राज्य में मिलेगा।