मई 2020 में Renault Triber ने मारी बाजी, Kwid और Duster को छोड़ा पीछे

Renault Triber 1

रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की मई 2020 में कुल मिलाकर 931 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि कंपनी की कुल बिक्री 1,753 यूनिट थी

रेनो इंडिया (Renault India) ने 12 मई 2020 से अपना प्रोडक्शन और डीलरशिप की शुरूआत की थी। इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने रेनो ट्राइबर (Renault Triber) एएमटी एडिशन के लिए बुकिंग शुरू की। इस कार की कीमत 6.18 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है, जो कि ग्राहकों के लिए आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सजेड ट्रिम्स में उपलब्ध है।

कंपनी ने अपनी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को सबसे पहले अगस्त साल 2019 के अंत में लॉन्च किया था और इसने कंपनी की बिक्री में काफी मदद की थी। रेनो क्विड (Renault Kwid) के अलावा ट्राइबर ने पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के लिए अच्छी बिक्री की और वित्तीय वर्ष 2019-20 में सकारात्मक बिक्री में वृद्धि करने वाला एकमात्र निर्माता रही।

Renault Triber 3

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 79,565 यूनिट के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89,534 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि शुरूआत के 8 महीने में ट्राइबर की 33,860 यूनिट की बिक्री हुई। इस कार ने कंपनी की ऑटोमेटिव उद्योग में वापस लाने में मदद की। हालांकि अप्रैल 2020 का महीना रेनो के साथ-साथ सभी निर्माताओं के लिए जीरों बिक्री वाला रहा, लेकिन मई में कंपनी ने रेनो ट्राइबर की कुल 931 यूनिट की बिक्री की, जो कि कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिक्री वाला वाहन बना।

इसके विपरीत रेनो क्विड (Renault Kwid) ने 684 यूनिट की बिक्री करके दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये संख्या 5,152 यूनिट थी, जिसमे कि 87 प्रतिशत की गिरावट रही। मई 2020 में रेनो डस्टर (Renault Duster) ने भी 79 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष की गिरावट के साथ 672 यूनिट के मुकाबले 138 यूनिट की बिक्री हुई। हैरान करने वाली बात ये भी रही कि बीएस6 उत्सर्जन मानदंडो का पालन न करने के कारण Lodgy और Captur की बिक्री जीरो रही।

renault triber

इस तरह मई 2020 महीने में रेनो ने 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,949 यूनिट के मुकाबले इस साल केवल 1,753 यूनिट की बिक्री की, जिसकी सफलता मुख्य रूप से ट्राइबर पर बेस्ड रही। ट्राइबर के बेस वेरिएंट RXE की कीमत 4.99 लाख रूपए है, जबकि रेंज-टॉपिंग RXZ AMT ट्रिम में ये 7.22 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

रेनो ट्राइबर को पावर देने के लिए 1.0-लीटर के तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6,250 आरपीएम पर 71 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 96 एनएम का प्रोडक्शन करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी भविष्य में कार को टर्बोचार्ज्ड एडिशन में भी पेश कर सकती है।