Renault Triber की बिक्री केवल 21 महीने में 75,000 यूनिट के पार

Renault Triber_

ट्राइबर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली रेनो कारों में से एक है, और इसने वित्त वर्ष 2019 में रेनो के यूवी मार्केट शेयर को 1.57 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.79 प्रतिशत करने में मदद की है

अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई रेनो ट्राइबर (Renault Triber) ने भारतीय बाजार में रेनो (Renault) को पैर जमाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सब-4-मीटर एमपीवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रेनो कारों में से एक बन गई है और अब इस कार ने भारतीय बाजार मे एक और उपलब्धि हासिल की है।

दरअसल रेनो ने देश में केवल 21 महीनों में अपने ट्राइबर एमपीवी की लगभग 75,000 यूनिट को बेचने में कामयाबी हासिल की है। अगस्त 2019 और मार्च 2020 के बीच रेनो ने ट्राइबर की 33,860 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि कार की 40,956 यूनिट को FY2021 में बेचा गया।

इस तरह कार की कुल बिक्री 74,816 यूनिट तक पहुंच गई, जो कि 75,000 यूनिट के निशान से 184 यूनिट कम है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्राइबर की Q4 FY2021 में 11,768 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, जो मासिक आधार पर औसतन 3,922 यूनिट यानि हर दिन 126 यूनिट रही। इसका मतलब है कि शेष 184 यूनिट अप्रैल 2021 के पहले दो दिन में ही बेची गई है।

Renault Triber_-2

ट्राइबर को पावर देने के लिए एकमात्र 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 72 पीएस का पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि एक वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी प्रस्ताव पर है। रेनो से यह भी उम्मीद की जाती है कि एक टर्बोचार्ज्ड पावरट्रेन भी कार के साथ पेश करेगी।

फ़ीचर के रूप में रेनो ट्राइबर को को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, सभी तीन पंक्तियों के लिए एसी वेंट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, साथ ही एक अद्वितीय 7-सीट मॉड्यूलर लेआउट आदि मिल रहे हैं ।

Renault Triber_-3

रेनो वर्तमान में ट्राइबर को 5.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो टॉप-एंड ट्रिम के लिए 7.82 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में ट्राइबर का सीधा मुकाबला डैटसन गो प्स (Datsun GO +) से है, जबकि इसे मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios), टाटा टियागो (Tata Tiago) और फोर्ड फिगो (Ford Figo) के विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।