दमदार दिखता है Renault Triber का एडवेंचर स्पोर्ट एडिशन

Renault Triber Adventure sport rendering

फिलहाल रेनो (Renault) की योजना में रेनो ट्राइबर एडवेंचर स्पोर्ट (Renault Triber Adventure Sport) एडिशन को लॉन्च करना नही है यह विशुद्ध रूप से एक काल्पनिक प्रस्तुति है

फ्रेंच ऑटोमेकर रेनो (Renault) के लिए भारत में एक नई एमपीवी की जरूरत थी और कंपनी ने इस जरूरत को पूरा करते हुए रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को पिछले साल लॉन्च किया था। अपने अच्छे डिजाइन, सही पैकेजिंग और आकर्षक मूल्य के साथ यह एमपीवी कंपनी के सेल्स नंबर को बढाने में मदद कर रही है और लोगों को यह कार काफी पसंद भी आ रही है।

रेनो इंडिया (Renault India) के पोर्टफोलियो में भी ट्राइबर सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरी है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस कार की बिक्री और भी बढ़ेगी। हाल ही में इस कार के एक एडवेंचर स्पोर्ट एडिशन का रेंडर वीडियो सामने आया है, जो कि आफ रोड टायर से लैस की गई है। इस वीडियो को SRK डिज़ाइन्स द्वारा तैयार किया गया है, जिससे रेनो ट्राइबर एडवेंचर स्पोर्ट (Renault Triber Adventure Sport) के डिजाइन को लेकर कंपनी को एक नया सुझाव भी मिलता है। यह वीडियो इस स्पेशल एडिशन के संभावित डिजाइन और लुक को भी बताता है।

रेनो ट्राइबर एडवेंचर स्पोर्ट (Renault Triber Adventure Sport) एडिशन के वीडियो की शुरूआत रेग्यूलर रेनो ट्राइबर से होती है, जहां सबसे पहले कार के फ्रंट में बदलाव किया जाता है। रेंडर में दिखाए गए ऑफ-रोड पैकेज के साथ कार की क्रॉसओवर डिज़ाइन लाइन अच्छी तरह से चलती हैं और डिज़ाइनर ने ट्रेडिशनल फ्रंट फ़ेशिया को स्पोर्टियर एलिमेंट के साथ बदल दिया है।

इसके अतिरिक्त, कार के शीर्ष पर रूफ रैक भी लगाई गई है, जो की रूफ रेल्स से जुड़ी हुई है, और रैक में एलईडी स्पॉटलाइट भी हैं। हालाँकि, ऑफ-रोड स्पेसिफिक टायर्स में लिपटे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं जो कि कार की रफ अपील को बढ़ाने में मदद करते हैं।

रेनो ट्राइबर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, AC वेंट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs जैसे फीचर्स से लैस है। बता दें कि 7 सीटर एमपीवी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) में पावर देने के लिए 1.0 लीटर वाले तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 72 HP की पावर  और 96 NM का टार्क जेनरेट करता है। मोटर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ईज़ी-आर एएमटी के साथ जुड़ी है। कंपनी इसके लिए आने वाले दिनों में एक टर्बोचार्ज्ड इंजन भी पेश कर सकती है।

भारत में ट्राइबर की कीमत 4.95 लाख रुपए से लेकर 6.49 लाख रुपए तक है, जो कि बजट मे हैं। इसके अलावा कंपनी ट्राइबर की ही तर्ज पर एक नई सब-4-मीटर एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) लाने जा रही है। इस कार में भी ट्राइबर के लिए बताए जा रहे टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। काइगर को संभवतः सितम्बर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इंटरनल यूज के लिए इसे रेनो एचबीसी (Renault HBC) का नाम दिया है।