रेनो ट्राइबर लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.24 लाख रुपए

Renault Triber Limited Edition
renault triber

रेनो ट्राइबर लिमिटेड एडिशन मूलरूप से RXT वेरिएंट पर आधारित है और 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है

रेनो इंडिया ने घोषणा की है कि ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी की बिक्री भारत में 1 लाख यूनिट को पार गई है। कंपनी ने इस अवसर के खास बनाने के लिए देश में ट्राइबर एमपीवी के एक लिमिटेट एडिशन (एलई) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) रखी गई है।

रेनो ट्राइबर का य़ह लिमिटेड एडिशन RXT वैरिएंट पर आधारित है और मैनुअल और ईज़ी-आर एएमटी दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। लिमिटेड एडिशन ट्राइबर में नए स्टाइलिश अकाज़ा फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है।

इसमें फुली डिजिटल व्हाइट एलईडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम रिंग के साथ एचवीएसी नॉब्स और ब्लैक इनर डोर हैंडल हैं। इस नई ट्राइबर लिमिटेड एडिशन को ड्यूल टोन एक्सटीरियर में मूनलाइट सिल्वर और सीडर ब्राउन कलर में ब्लैक रूफ के साथ पेश किया गया है।Renault Triber Limited Edition यह नए डिज़ाइन वाले 14-इंच के फ्लेक्स व्हील्स पर सवारी करता है। नई ट्राइबर एलई चार एयरबैग से लैस है, जिसमें ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग शामिल है। यह एमपीवी स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व फोन कंट्रोल के साथ सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ आता है।

बता दें कि ट्राइबर एमपीवी को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कार आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड के साथ चार वेरिएंट में पेश की गई है, जिसकी कीमत 5.69  लाख रुपए से लेकर 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।Renault Triber Limited Edition रेनो ट्राइबर लिमिडेट एडिशन (एलई) को पावर देने के लिए रेग्यूलर वेरिएंट की तरह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 6,250 आरपीएम पर 71 बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं।