Renault Triber AMT और Manual की कीमतों में हुई वृद्धि

Renault Triber

कंपनी ने रेनो ट्राइबर की कीमतों में कुल मिलाकर चौथी बार बढ़ोतरी की है, यह वृद्धि सभी वेरिएंट पर लागू है

रेनो इंडिया (Renault India) ने भारत में एक बार फिर अपनी प्रमुख एमपीवी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस कार को कंपनी ने अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद से यह चौथी बार है जब वाहन निर्माता ने कीमतों में वृद्धि की है।

कंपनी ने जनवरी 2020 में इस एमपीवी को बीएस4 से बीएस6 में अपग्रेड किया था, तब कार के आरएक्सई ट्रिम की कीमत में करीब 40,00 रूपए की वृद्धि की थी जो कि 4.95 लाख से बढ़कर 4.99 लाख रूपए हो गई थी। इसी तरह अन्य वेरिएंट की कीमतों में भी वृद्धि हुई थी।

वर्तमान में अब Triber के RxE वेरिएंट की कीमत 13,000 रूपए बढ़कर 5,12,000 रूपए हो गई है, जो कि पहले 4,99,000 रूपए थी। इसी तरह  RxL वेरिएंट की कीमत 11,500 रूपए बढ़कर 5,89,500 रूपए हो गई है, जो कि पहले 5,78,000 रूपए थी। RxL AMT की कीमत भी अब 11,500 बढ़कर 6,29,500 रूपए हो गई है, जो कि पहले 6,18,000 रूपए थी।

renault triber drive shots-3

ट्राइबर RxT वेरिएंट की कीमत 11,500 रूपए बढ़कर 6,39,500 रूपए हो गई है, जो कि पहले 6,28,000 रूपए थी, जबकि RxT AMT की कीमत 11,500 रूपए बढ़कर 6,79,500 रूपए हो गई है, जो कि पहले 6,68,000 थी, RxZ की कीमत 6,82,000 रूपए से बढ़कर 6,94,500 रूपए और RxZ AMT की कीमत 7,22,000 रूपए से बढ़कर 7,34,500 रूपए हो गई है।

बिक्री की बात करें तो रेनो इंडिया ने अगस्त 2020 की बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। अगस्त 2020 में रेनो ने 8,060 यूनिट की बिक्री की थी जो पिछले साल अगस्त 2019 के मुकाबले 5,704 यूनिट थी। इसी कड़ी में ट्राइबर की बिक्री पिछले साल के 2,909 यूनिट के मुकाबले 3,906 यूनिट हो गई है। इस तरह ट्राइबर की बिक्री में 57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

कंपनी के पोर्टपोलियों में Kwid लंबे समय से कंपनी की नंबर 1 सेलिंग कार रही है, लेकिन अगस्त में ट्राइबर ने क्विड की जगह ले ली है। Renault Triber को पावर देने के लिए 1.0 लीटर वाले 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो 70 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और 5 स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी इसके लिए एक नया 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है, जो 100 hp की पावर देगा।