रेनो भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई कारें – 2 एसयूवी और 1 ईवी

2024 renault duster-13

रेनो अपनी नवीनतम विस्तार योजना के तहत भारतीय बाजार में 3 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिनमें नई जेनेरशन डस्टर, क्विड ईवी और डस्टर पर आधारित 7-सीटर एसयूवी शामिल है

रेनो इंडिया घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए अगले कुछ वर्षों में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ दो नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। फ्रांसीसी ऑटोमेकर के पास वर्तमान में में क्विड, ट्राइबर और काईगर के रूप में केवल तीन मॉडल हैं। अपने इस लेख में हम रेनो की तीनों नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. नई जेनेरशन रेनो डस्टर

सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित अगली पीढ़ी की डस्टर 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली है। ये एसयूवी एक मजबूत डिजाइन, विशाल केबिन और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश की जाएगी। फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ADAS के साथ, अगली पीढ़ी की डस्टर ब्रांड के इंडियन लाइनअप में शामिल होगी। उम्मीद है कि रेनो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प पेश करेगी। हालांकि, ये अभी तय नहीं हो सका है कि ऑल व्हील ड्राइवट्रेन की पेशकश की जाएगी या फिर नहीं? लॉन्च होने पर यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी।

2024 renault duster-11

2. डस्टर आधारित 7-सीटर एसयूवी

भारतीय बाजार के अंदर 7-सीटर वाहनों की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए रेनो इंडिया भी 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री मारने के लिए तैयार है। कार निर्माता की ओर से डस्टर पर आधारित एक लंबी व्हीलबेस, 7-सीटर एसयूवी पेश करने की योजना है। यह एसयूवी भी सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी और ये मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। लॉन्च होने पर यह टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 को टक्कर देगी।

3. रेनो क्विड ईवी

kwid electric

भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भी तेजी पकड़ रही है और रेनो निकट भविष्य में इस क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रही है। भारत के लिए ब्रांड की पहली ईवी संभवतः सीएमएफ-एईवी प्लेटफॉर्म पर निर्मित क्विड पर आधारित एक इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली इस हैचबैक का लक्ष्य इलेक्ट्रिक ड्राइविंग को सुलभ और आकर्षक बनाना होगा। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी ईवी से होगा।