रेनो भारतीय बाजार में नई जेनेरशन डस्टर सहित लॉन्च करेगी 3 कारें, जानें डिटेल्स

2024 renault duster-11

रेनो अपनी नवीनतम विस्तार योजना के तहत भारतीय बाजार में कई तरह की नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

रेनो इंडिया देश में अपनी नई विस्तार योजना के हिस्से के रूप में अपने पोर्टफोलियो में कई नए उत्पादों को जोड़ेगी। यह रेनो-निसान के जोइंट वेंचर द्वारा लगभग 5,300 करोड़ रुपए के निवेश की योजना के बाद आया है। इसके तहत दोनों कंपनियां भारतीय बाजार में छह नई कारों को लॉन्च करेंगी। वर्तमान में फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो के पास क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसी तीन कारें हैं। आइए भारत में आने वाली रेनो कारों पर एक नजर डालते हैं।

1. नई जेनरेशन रेनो डस्टर

रेनो संभवतः 2025 में भारतीय बाजार में तीसरे जेनरेशन की डस्टर एसयूवी को लॉन्च करेगी। इस एसयूवी का हाल ही में अनावरण किया गया है और यह अगले साल की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में डेब्यू के लिए तैयार है। वहीं भारत में इसके 2025 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है। यह कार CMF-B प्लेटफार्म पर आधारित होगी और इसे पावर देने के लिए 130 बीएचपी की पावर वाला टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प मिलेगा। इस एसयूवी में 209 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा और इसकी लम्बाई 4.34 मीटर होगी। इसे 5 और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है।

2. रेनो क्विड ईवी

रेनो आने वाले सालों में एक किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक को भी पेश कर सकती है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक क्विड को अगले 2 सालों में लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है और इसे Dacia Spring EV नाम से जाना जाता है। मुख्य रूप से किफायती ईवी सेगमेंट में आने वाली यह कार भारतीय बाजार में टाटा टियागो ईवी से मुकाबला करेगी।

3. रेनो मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर

मेगन ई-टेक ने सितंबर 2021 में म्यूनिक ऑटो शो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और कथित तौर पर रेनो भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जाएगा। सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार फ्रांसीसी ब्रांड की अंतरराष्ट्रीय लाइन-अप का हिस्सा है और इसे देश में लाने से कंपनी की छवि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें पहला 40 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक और दूसरा 60 kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक शामिल है। इस कार में एक बार चार्ज होने पर 470 किलोमीटर तक की रेंज का दावा है। जहाँ तक ​​लॉन्च टाइमलाइन का सवाल है, तो उम्मीद नहीं है कि यह जल्द भारत में लॉन्च होगी। इसमें समय लग सकता है और हमें कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार करना होगा।