रेनो ने अप्रैल 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर की बेचीं 2,800 यूनिट

Renault-Kiger-9.jpg

रेनो काइगर सेगमेंट में सबसे सस्ती कारों में से एक है, जिसकी कीमत 5.45 लाख रूपए से शुरू होकर 9.75 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है

रेनो इंडिया ने इस साल की शुरूआत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर को भारत में लॉन्च किया था। हाल ही में कंपनी ने काइगर की कीमत में 33,000 रूपए तक की वृद्धि की है और अब इसकी कीमत 5.45 लाख रूपए से लेकर 9.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस तरह काइगर सेगमेंट की सबसे सस्ती कार भी है और इसे मौजूदा दौर में खरीददारों का काफी प्यार मिल रहा है।

अप्रैल 2021 में काइगर की बिक्री की बात करें तो इसकी 2,800 यूनिट बेची गई हैं। हालांकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 3,839 यूनिट का था। इस तरह इसकी बिक्री में मासिक आधार पर 27 फीसदी की गिरावट हुई है। इसके मुकाबले काइगर की प्रमुख प्रतिद्वंदी निसान मैग्नाइट की अप्रैल में 2,904 यूनिट बेची गई, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 2,987 यूनिट का था।

कंपनी काइगर को आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड के साथ चार वेरिएंट में बेचती है, जिसका भारत में निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा अल्ट्रोज़, रेनो ट्राइबर और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से मुकाबला है। इस सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए काइगर की बिक्री को संतोषजनक कहा जा सकता है।

Renault Kiger

काइगर को पावर देने के लिए 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें टर्बो यूनिट 100 पीएस की पावर ओर 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरा यूनिट 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

टर्बो मॉडल के साथ नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड भी पेश किए जाते हैं, जबकि फीचर्स के रूप में काइगर को एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग (वैकल्पिक), 7.0 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप आदि मिलते हैं।

Renault Kiger

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि मिलते हैं, जबकि यह कार खरीददारों के लिए कैस्पियन ब्लू, आइस कूल वाइट, मूनलाइट सिल्वर, प्लैनेट ग्रे, महोगनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू विद ब्लैक रूफ, रेडीअन्ट रेड विद ब्लैक रूफ, आइस कूल वाइट विद ब्लैक रूफ, मूनलाइट सिल्वर के साथ ब्लैक रूफ, प्लैनेट ग्रे के साथ ब्लैक रूफ और महोगनी ब्राउन के साथ ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।