दिसंबर 2020 में Renault की बिक्री में 18% की गिरावट – Duster, Triber, Kwid

Renault Triber

दिसंबर 2020 में रेनो इंडिया ने भारत में 9,800 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 18 फीसदी की गिरावट है

एक ओर जहाँ भारत में लगभग सभी कार निर्माताओं ने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। इस फ्रेंच कार निर्माता कंपनी को साल के अंत में मंदी की मार झेलनी पड़ी है और कुछ मॉडलों के बंद होने से जैसे Captur और Lodgy ने भी भारतीय बाजार में रेनॉल्ट की बिक्री के आंकड़े को कम करने में एक छोटी भूमिका निभाई है।

दिसंबर 2020 में रेनो इंडिया भारत में कुल मिलाकर 9,800 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही है, जो कि सालाना आधार पर 18.09 प्रतिशत की गिरावट है, कंपनी ने दिसंबर 2019 में कुल मिलाकर 11,964 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा कंपनी ने मासिक आधार पर भी करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 10,181 यूनिट का था।

हालांकि बिक्री में गिरावट के बाद भी रेनो टॉप 10 की लिस्ट में छठवें स्थान पर मजबूती से बैठी है। कंपनी ने नवंबर 2020 के दौरान भी यही स्थिति कायम रखी थी, जबकि दिसंबर 2019 में रेनो पांचवें स्थान पर रही थी। कंपनी जल्द ही आगामी रेनो काइगर (Kiger) पर दांव लगा रही है।

Renault Duster-3

बता दें कि रेनो क्विड (Renault Kwid) वर्तमान में ब्रांड के लाइनअप में सबसे सस्ती वाहन है। यह हैचबैक दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल है, जिसकी कीमत 2.99 लाख रूपए से लेकर 5.12 लाख रूपए तक है। Kwid भारत की सबसे सस्ती कारों में से भी एक है।

दूसरी ओर रेनो ट्राइबर (Renault Triber) कंपनी की लाइनअप में एंट्री-लेवल MPV है, जिसकी कीमत 5.12 लाख रूपए से लेकर 7.34 लाख रुपए है। भारत में यह कार न केवल सस्ती 7-सीटर है, बल्कि इसका लुक भी काफी शानदार है। ट्राइबर को एक इंजन विकल्प 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।

Renault kwid1कंपनी की लाइनअप में रेनो डस्टर सबसे प्रमुख वाहन है और यह 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर के साथ दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 9.39 लाख रूपए से लेकर 13.59 लाख रूपए तक है। भारतीय बाजार में लगभग एक दशक पुरानी होने के बावजूद, एसयूवी अभी भी अपनी पहली पीढ़ी में है। हमारा मानना है कि कंपनी को जल्द ही इस कार के दूसरे जेनरेशन को भारत में पेश करना चाहिए।