जुलाई 2020 में Renault की बिक्री में 75 फीसदी का उछाल

Renault Triber 1

रेनो ने जुलाई 2020 में कुल मिलाकर 6,422 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2019 में इसी महीने 3,440 यूनिट थी यह सालाना आधार पर करीब 75 फीसदी की वृद्धि है

रेनो (Renault) भारत में अपने सेगमेंट के सबसे प्रमुख खिलाड़ियो में से एक है और रेनो डस्टर (Renault Duster) व रेनो क्विड (Renault Kwid) ने कंपनी को भारत में ब्रांड बनाने में काफी मदद की है। हालांकि इस फ्रेंच निर्माता ने लंबे समय तक काफी कम बिक्री के आकड़ों का सामना किया है और इसके पोर्टपोलियो में क्विड (Renault Kwid) के अलावा कोई हिट प्रोडक्ट नहीं था।

पिछले साल रेनो ने भारत में रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को लॉन्च किया और इसकी कीमत बहुत आक्रामक तरीके से तय की, जिससे कंपनी की बिक्री में काफी मदद मिली। इस तरह जुलाई 2020 में, कंपनी ने पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 3,440 यूनिट की बिक्री थी, लेकिन इस साल यह 6,422 यूनिट हो गई, जो कि सलाना आधार पर कंपनी की बिक्री में करीब 75% फीसदी वृद्धि हुई है।

इस तरह इस कंपनी ने भारत में सालाना आधार पर जुलाई 2020 की बिक्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की और जून 2020 की तुलना में 38 फीसदी महीने की बढ़त हासिल की। जुलाई 2020 की टॉप बिक्री की लिस्ट में इस कंपनी का स्थान मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ के बाद छठवें स्थान पर रहा।

कंपनी की पिछले साल जुलाई 2019 में कुल हिस्सेदारी महज 1.8 प्रतिशत थी, लेकिन अब रेनो अपनी स्पीड को बनाए रखने के लिए भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर आ रही है, जिसे रेनो काइगर (Renault Kiger) के नाम से जाना जाएगा और यह 5-सीटर ट्राइबर के समान CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

निसान इंडिया भी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर 2021 की शुरुआत में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लाने जा रही है, जबकि काइगर मैग्नाइट के पहले ही संभवतः फेस्टिव सीजन (अक्टूबर) के आसपास लॉन्च हो सकती है। इस कार की कीमत 5.75 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू हो सकती है।

रेनो काइगर को पावर देने के लिए एक नए 1.0-लीटर वाले तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो लगभग 95 एचपी की पावर डेवलप करेगा। इंजन या तो मैनुअल गियरबॉक्स या फिर CVT के साथ जोड़ा जाएगा। इसी पावरट्रेन के नॉन-टर्बो एडिशन को मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है।