Renault ने अप्रैल से लेकर जुलाई 2020 में UV बिक्री में 79% की वृद्धि दर्ज की

Renault Triber

यूटिलिटी वाहन की बिक्री के मामले में विकास दिखाने वाले कार निर्माताओं में एमजी मोटर्स (220%), फॉक्सवैगन (162%) और स्कोडा (15%) ने भी वृद्धि दर्ज की है

फ्रेंच कार निर्माता रेनो (Renault) इंटरनेशनल लेवल पर एक बेहद सफल ऑटोमोबाइल कंपनी है, लेकिन भारतीय डिवीजन को उतनी सफलता नहीं मिली है। हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि रेनो इंडिया (Renault India) के स्थानीय पोर्टफोलियो में केवल तीन वाहन हैं। हालांकि कंपनी ने हाल ही में सकारात्मक बिक्री दर्ज की हैं, जिसने इस कंपनी को बाजार में बने रहने में मदद की है।

रेनो इंडिया ने अप्रैल से जून 2020 तक यूटिलिटी वाहन (UVs) की कुल 6,677 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही है, जिसमें केवल Duster SUV और Triber MPV शामिल हैं। पहले चार महीनों में कुल 606 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि बाद में कुल बिक्री 6,071 यूनिट रही।

हालांकि रेनो डस्टर की ओवरआल बिक्री काफी कमजोर रही, लेकिन रेनो ट्राइबर की बिक्री काफी मजबूत रही, जिसकी वजह से कंपनी ने अपनी बिक्री में 79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके पहले पिछले साल अप्रैल से जुलाई 2019 के दौरान Renault ने UVs की कुल 3,733 यूनिट बेचीं, जिसमें Duster, Captur और Lodgy शामिल थे।

इसके अलावा, रेनो की यूवी बाजार (अप्रैल-जून 2020) में 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रही, पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ यह उल्लेखनीय वृद्धि है। हालांकि अप्रैल 2020 में सभी कंपनियों की बिक्री शून्य है, जो भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के इतिहास में अब तक का सबसे खराब समय है, लेकिन बाद में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली।

कंपनी ने हाल ही में रेनो डस्टर के नए टर्बो-पेट्रोल एडिशन को लॉन्च किया है और ऐसा लगता है कि यह कार निर्माता भविष्य में भी मजबूत बिक्री के आंकड़े दर्ज कर सकती है। हालांकि एक अनुमान यह भी है कि डीजल इंजन की कमी से SUV की बिक्री को नुकसान हो सकता है, जबकि हुंडई और किआ की डीजल कारों की मांग में अभी भी वृद्धि देखी जा सकती है।

रेनो इंडिया ने जुलाई 2020 में शानदार बिक्री दर्ज करने में कामयाब रही। कंपनी ने जुलाई 2020 में कुल मिलाकर 6,422 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि जुलाई 2019 में यह 3,660 यूनिट थी। सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की वृद्धि है! मासिक बिक्री में कंपनी ने जून 2020 में 4,634 यूनिट्स के साथ 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।