Renault अक्टूबर 2020 डिस्काउंट – Triber, Kwid, Duster

Renault Duster-3

रेनो अपने पोर्टफोलियो में शामिल रेनो ट्राइबर, रेनो क्विड और रेनो डस्टर  की खरीद पर विशेष छूट दे रही है

रेनो इंडिया (Renault India) ने फेस्टिव सीजन की अवधि में अपनी कारों की खरीद पर 70,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह छूट कंपनी की पोर्टपोलियों में शामिल रेनो ट्राइबर, रेनो क्विड और रेनो डस्टर जैसी तीन कारों पर लागू हैं, जो संभवतः अक्टूबर के पूरे महीनें के लिए है। इस स्कीम के तहत ग्राहक रेनो कार की खरीदारी पर कम ईएमआई ब्याज दर के साथ एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट छूट और अन्य प्रकार का आकर्षक वित्तिय समाधान प्राप्त कर सकते हैः

कंपनी अपनी एसयूवी रेनो डस्‍टर (Renault Duster) के RXE वेरिएंट पर 50,000 रुपए की नकद छूट, 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है, जबकि RXs वैरिएंट पर 25,000 रुपए का कैश डिस्‍काउंट, 25,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस दे रही है। इसके साथ ही 30,000 रुपए के कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट और 20,000 लॉयल्टी बोनस का लाभ उठाया जा सकता है।

इसी तरह रेनो डस्‍टर के टर्बो-पेट्रोल वेरीएंट पर 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और मेंटेनेंस पैकेज के अंतर्गत तीन साल तक या 50,000 किलोमीटर तक का सर्विस पैकेज भी दिया जा रहा है, हालांकि, यह तभी लागू होता है जब कोई ग्राहक पहले से ही डस्टर का मालिक हो और नए टर्बो वैरिएंट के लिए एक्सचेंज कर रहा हो। Renault इस मॉडल पर 30,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी दे रहा है। जबकि ट्राइबर (Renault Triber) की खरीद पर 20,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस, 9,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट ऑफ़र मिल रहा है।

renault triber drive shots-3

खरीददार रेनो क्‍विड (Renault Kwid) की खरीद पर भी भारी लाभ उठा सकते हैं। क्विड के 1.0-लीटर वेरीएंट्स पर 15,000 रुपए की नकद छूट, 15,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस और 9,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।‎‌ कंपनी ने साल की शुरूआत में रेनो क्विड को भी अपग्रेड किया है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी हैचबैक क्विड के नए एडिशन Neotech (Renault Kwid Neotech) को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.29 लाख रूपए है। इस वाहन के जरिए कंपनी इस फेस्टिव सीजन में खरीददारो के एक बड़े वर्ग को लुभाना चाहती है।

Renault Kwid Neotech edition-4

इसके अलावा कंपनी ने पूष्टि की है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) का लॉन्च भारत में देरी से हो सकता है। कंपनी ने वजह बताई कि कार के लिए सायकल पार्ट की आपूर्ति बाधित होने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। इसलिए कंपनी इस फेस्टिव सीजन में केवल ​अपने पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद रेनो ट्राइबर और रेनो क्विड और डस्टर की बिक्री करेगी।