
अगले दो सालों में भारतीय बाज़ार में महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी को टक्कर देने वाली तीन नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं
भारत में फिलहाल 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत वाली 7-सीटर एसयूवी के बहुत कम विकल्प मौजूद हैं। लेकिन रेनो, निसान और हुंडई इस सेगमेंट के लिए नई 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही हैं। इनमें से पहली एसयूवी के अगले एक साल के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है। हमने यहाँ तीनों एसयूवी के बारे में जानकारी दी है।
1. Renault 7-सीटर SUV
भारत के लिए रेनो की नई 7-सीटर SUV के Boreal होने की उम्मीद है, जिसे कंपनी ने जुलाई में पेश किया था। यह कार डासिया की बिगस्टर पर आधारित है और इस तरह भारत में आने वाली दोनों यूरोपीय ब्रांडों की तीसरी पीढ़ी की डस्टर से काफी मिलती-जुलती है। रेनो बोरील 4,556 मिमी लंबी, 1,841 मिमी चौड़ी और 1,650 मिमी ऊँची है। इसका व्हीलबेस 2,702 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 213 मिमी है।
Boreal में 19-इंच के अलॉय व्हील, पैनोरैमिक सनरूफ, मसाज ड्राइवर सीट, 10-इंच कॉकपिट डिस्प्ले, 48-रंगों वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और 24 उन्नत ड्राइवर सहायता सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। रेनो भारत में इसे संभवतः 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक बड़े इंजन पर आधारित हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी और इसका लॉन्च 2026 की चौथी तिमाही में हो सकता है।
2. Nissan 7-सीटर SUV
निसान 2027 की पहली तिमाही में रेनो की आने वाली 3-रो एसयूवी का अपना वर्ज़न लॉन्च करेगी। जैसे उसने टेक्टन को रेनो डस्टर से अलग पहचान देने के लिए नया डिज़ाइन दिया था, वैसे ही यह नई सात-सीट एसयूवी भी अपने अलग बाहरी लुक के साथ आएगी। इसमें हेडलाइट, ग्रिल, बंपर, अलॉय व्हील और सजावटी हिस्से – लगभग सभी डिज़ाइन तत्व रेनो मॉडल से अलग होंगे, बस इसका बेसिक स्ट्रक्चर वही रहेगा।
3. Hyundai 7-सीटर SUV

हुंडई एक नई 7-सीटर एसयूवी विकसित कर रही है जिसका कोडनेम ‘Ni1i’ है और इसे 2027 में लॉन्च करने की योजना है। Ni1i एक पूरी तरह से नया और बड़ा मॉडल होगा जिसे शुरुआत से ही तीन-पंक्ति वाली एसयूवी के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इसकी लंबाई लगभग 4.7 मीटर होगी, जो महिंद्रा XUV700 के बराबर है। यह सात-सीटों वाली एसयूवी उन आठ नए मॉडलों में से एक होगी जिन्हें हुंडई मार्च 2030 तक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश करने की योजना बना रही है।