रेनो Megane ई-टेक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत में हो सकती है लॉन्च

Renault Megane E-Tech

रेनो मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हो सकती है, जिसकी रेंज एक बार चार्ज होने पर करीब 470 किमी हो सकती है

रेनो इंडिया भारत में भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बन रही संभावनाओं को देखते हुए यहां के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है और अगर रणनीति सही दिशा में रही तो भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर सकती है। दरअसल कंपनी भारतीय ईवी बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक के साथ प्रवेश करने पर विचार कर रही है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल म्यूनिख ऑटो शो में रेनो ने अपनी नई मैगन ई-टेक को प्रदर्शित किया था, जो कि सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। मेगन ई-टेक भारत के लिए रेनो की अंतर्राष्ट्रीय लाइन-अप की पहली कार नहीं है। कार निर्माता ब्रांड में रुचि बढ़ाने के लिए अरकाना एसयूवी कूप को भी लाने पर भी विचार कर रहा है।

मेगन ई-टेक का डिजाइन 2020 मेगन ईविज़न कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। कॉन्सेप्ट की क्रॉसओवर-प्रेरित थीम को भी कार के किनारों पर क्लैडिंग के साथ आगे बढ़ाया गया है, जिसमें कलर के आधार पर बंपर पर कॉन्ट्रास्टिंग इंसर्ट हैं। इसका केबिन भी काफी शानदार है और इसे 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12-इंच पोर्ट्रेट स्टाइल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है। स्टैंडर्ड मेगन हैचबैक की तुलना में ई-टेक को लंबा व्हीलबेस दिया गया है, जो रूमियर केबिन प्रदान करता है।

Renault Megane E-Techजैसा कि पहले ही बताय़ा गया है कि मेगन ई-टेक रेनो के सीएमएफ-ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है और यह 40kWh और 60kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों में हो सकता है। मेगन ई-टेक में दो इलेक्ट्रिक मोटर भी हो सकता है, जिसमें पहला बेस वेरिएंट 130 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित कर सकता है।

वहीं दूसरा इंजन 218 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। रेनो बैटरी पैक के आधार पर इसके साथ 470 किमी की रेंज का दावा करती है। हालांकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि मेगन ई-टेक का कौन से कॉन्फिगरेशन भारत में लाया जा सकता है। बता दें कि मेगन ई-टेक कंपनी की पहली ईवी नहीं है जिसे भारत में लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसके पहले रेनो 2020 ऑटो एक्सपो में क्विड पर आधारित K-ZE इलेक्ट्रिक हैचबैक और प्रीमियम Zoe EV को भी प्रदर्शित किया था। इन दोनों मॉडलों के भारत स्थानीय रूप से असेंबल होने की संभावना थी। रेनो देश में अपनी ई-मेगन ईवी को सीबीयू यूनिट के रूप में ला सकती है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है, जो हाल ही में लॉन्च की गई मिनी कूपर एसई ईवी के समान ब्रैकेट में होगी।