भारत में Renault Kwid Neotech एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 4.29 लाख रूपए से शुरू

Renault Kwid Neotech edition

रेनो Kwid Neotech एडिशन को दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है और इसे भारत में फ़ेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है

रेनो इंडिया (Renault India) ने हाल ही में पूष्टि की है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) की लॉन्च भारत में देरी हो सकती है। कंपनी ने वजह बताई कि कार के लिए सायकल पार्ट की आपूर्ति बाधित होने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। इसलिए कंपनी इस फेस्टिव सीजन में केवल ​अपने पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और रेनो क्विड (Renault Kwid) और डस्टर की बिक्री करेगी।

संभवतः कंपनी ने अपनी हैचबैक क्विड के नए एडिशन Neotech (Renault Kwid Neotech) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.29 लाख रूपए है। इस वाहन के जरिए कंपनी इस फेस्टिव सीजन में खरीददारो के एक बड़े वर्ग को लुभाना चाहती है।

रेनो क्विड Neotech एडिशन को तीन वैरिएंट में पेश किय़ा गया है और Neotech एडिशन को ड्यूल कलर ऑप्शन मिला है, जिसमें ज़ैनस्कार ब्लू बॉडी के साथ मूनलाइट सिल्वर रूफ़ और मूनलाइट सिल्वर बॉडी के साथ ज़ैनस्कार ब्लू रूफ़ शामिल है। इस मॉडल के एक्सटेरियर डिज़ाइन में काफ़ी बदलाव किए गए हैं।

Renault Kwid Neotech edition-4

Neotech इडिशन में वॉल्कैनो ग्रे फ़्लेक्स व्हील्स, सी-पिलर पर डीकैल्स, दरवाज़े पर नियोटेक क्लैडिंग्स, काले शेड का बी-पिलर और क्रोम इन्सर्ट्स के साथ ग्रेफ़ाइट ग्रिल है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अन्य आकर्षक छूट की भी पेशकश की जा सकती है।

इंटीरियर में रेनो क्विड Neotech एडिशन में आठ-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो, थ्री डी डिकल्स, फ्रंट रो के लिए USB और AUX, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ज़ैनस्कार ब्लू डेको और क्रोम इन्सर्ट,  ब्लू इन्सर्ट्स साथ फ़ैब्रिक सीट्स और साथ ही गियर लिवर के चारों ओर ब्लू इन्सर्ट ओर क्रोम फ़िनिश मिला है।

Renault Kwid Neotech edition-2वर्तमान में, Kwid बजट के अनुकूल हैचबैक की कीमत 3.08 लाख रूपए से लेकर 5.21 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। Kwid Neotech एडिशन को Neotech RXL 0.8L, Neotech RXL 1.0 MT (4.51 लाख रुपये) और Neotech RXL 1.0 AMT (4.83 लाख रुपये) में बेचा जाता है। 799 सीसी का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 5,678 आरपीएम पर 53 बीएचपी की पावर और 4,386 आरपीएम पर 72 एनएम का पीक टॉर्क देता है।