भारत में रेनो क्विड हैचबैक की बिक्री 4 लाख यूनिट के हुई पार

2021 Renault Kwid

रेनो क्विड को भारतीय बाजार में पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था और यह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है

रेनो क्विड भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक है और इसे भारत में पहली बार साल 2015 में लॉन्च किय़ा गया था। अब भारत में इस कार ने अपनी बिक्री के 4,00,000 यूनिट के आंकड़े को पार कर लिया है। भारत में इस कार की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी-ईश डिजाइन, शानदार प्रदर्शन और किफायती नेचर का होना है।

इस मॉडल ने अक्टूबर 2019 में अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट प्राप्त किया था, जबकि इसके बाद जनवरी 2020 में इसे बीएस6 वर्जन प्राप्त हुआ था। कंपनी ने हाल ही में देश में अपने क्विड मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में ड्यूल एयरबैग जोड़ा है। इस अपडेट के साथ यह कार भारत में मौजूदा और आगामी सुरक्षा नियमों का पालन करती है।

इसके अलावा कंपनी क्विड क्लाइम्बर एडिशन के साथ एक नए डुअल-टोन (ब्लैक रूफ के साथ सफेद) पेंट स्कीम की भी पेशकश करती है। मॉडल में इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंड नाइट आईआरवीएम भी मिलते हैं। फीचर्स के रूप में इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा आदि दिए गए हैं।कार में डुअल एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर सेंसर सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है। वर्तमान में रेनो क्विड की कीमत 4.11 लाख रुपए से लेकर 5.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है और खरीददारों के लिए यह आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सटी (ऑप्शनल) के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

रेनो क्विड को 0.8 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 54 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 68 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी (केवल 1.0 लीटर वेरिएंट के लिए) शामिल हैं।बता दें कि रेनो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 10.09 रूपए रखी गई है। यह अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है और खरीददारों के लिए आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सटी (ऑप्शनल) और आरएक्सजेड के साथ पांच वेरिएंट में उपलब्ध है।