Renault Kwid 1.0 लीटर का और किफ़ायती वेरिएंट हुआ लॉन्च

Renault kwid1

रेनो क्विड (Renault Kwid) 1.0 लीटर RXL को MT और AMT वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 4.16 लाख रूपए 4.48 लाख (एक्स-शोरूम) है

रेनो इंडिया (Renault India) ने आज घोषणा की है कि उनकी लोकप्रिय हैचबैक रेनो क्विड (Renault Kwid) 3.5 लाख यूनिट की बिक्री के आकड़े को पार कर गई है। इसके पहले कंपनी ने जून 2020 में अपने पोर्टपोलियों में रेनो क्विड की सबसे ज्यादा यूनिट बेची है। कंपनी बीएस6 नार्म्स वाले पावरट्रेन के साथ नई RXL वैरिएंट को मैनुअल और AMT दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है।

नई कार की कीमत क्रमशः 4.16 लाख रूपए और 4.48 लाख क्रमशः (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। Kwid लोकल CMF-A + प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जो इस फ्रांसीसी निर्माता की हैचबैक को ज्यादा आक्रामक तरीके से पेश करने में सक्षम बनाता है। यह हैचबैक ट्राइबर के साथ कंपनी के वॉल्यूम के लिए प्रमुख भूमिका निभाती है और इस आधार पर सबसे ज्यादा बिकने वाला यूरोपीय ब्रांड बनने में मदद की है।

यह कार 98 प्रतिशत स्थानीयकरण के साथ मेक-इन-इंडिया और SUV-esque डिजाइन लैंग्वेज के साथ खास बन जाती है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कंपनी इस कार को ‘Buy Now Pay Later’ स्कीम के साथ पेश करती है और ग्राहक कार खरीदने के तीन महीने बाद ईएमआई का भुगतान करना शुरू करते हैं।

Renault kwid2

इस कार पर आपको 8.25 प्रतिशत की विशेष दर पर लोन, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलता है जो इसे पहले से और भी अधिक आकर्षक बनाते हैं और इस कार को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके अलावा Kwid को यहां से कई वैश्विक बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है और हाल ही में 45,300 से भी ज्यादा यूनिट को तमिलनाडु से भेजा गया है। हालांकि इस हैचबैक की वॉल्यूम टैली में पिछले साल गिरावट आई लेकिन अंतिम तिमाही में फेसलिफ्ट मॉडल बिक्री के रेसियो को बदलने में सक्षम रही।

कार के कुछ हाइलाइटिंग स्टाइलिंग एलिमेंट्स में हेडलैंप क्लस्टर, LED DRLs, LED लाइट गाइड के साथ टेल लैंप, R14 ग्रे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, बोल्ड स्किड प्लेट्स आदि हैं। इसमें 20.32 सेमी का टचस्क्रीन मीडियाएनएवी इवोल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोर कंसोल माउंटेड एएमटी डायल, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर और स्पीड बेस्ड वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

RENAULT KWID BS-VI PRICING (ex-showroom, New Delhi)
STD 0.8L INR 2,94,290
RXE 0.8L INR 3,64,290
RXL 0.8L INR 3,94,290
RXT 0.8L INR 4,24,290
RXL 1.0L INR 4,16,290
RXL 1.0 L AMT INR 4,48,290
RXT(O) MT 1.0L INR 4,53,990
RXT(O) AMT 1.0 L INR 4,85,990
KWID Climber(O) MT 1.0 L INR 4,75,190
KWID Climber AMT(O) 1.0 L INR 5,07,190

रेनो क्विड का बूट स्पेस 279 लीटर है और इस कार में 184 मिमी का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसके अलावा यह रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा साउंड वॉर्निंग और कलर गाइडलाइंस, रियर आर्म रेस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स और स्पीड अलर्ट स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

यह पांच-सीटर कार 0.8-लीटर और 1.0-लीटर डीओएचसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, और इसकी खरीद के साथ पांच साल और 1,00,000 किमी तक विस्तारित वारंटी मिलती है। यह कार ज़ांस्कर ब्लू, फ़िएरी रेड, मूनलाइट सिल्वर, आइस कूल व्हाइट, आउटबैक ब्रोंज़ और इलेक्ट्रिक ब्लू छह कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।