रेनो काइगर – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Renault-Kiger-9.jpg

रेनो काइगर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित है और यह 5-स्पीड मैन्युअल, 5-स्पीड एएमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन में उपलब्ध है

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट बनकर उभरा हुआ है और इस सेगमेंट में कई दावेदार हैं। खरीददारों के बीच यह कारें काफी पसंद भी की जा रही हैं। इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी का व्यवहारिक होना और कंपनियों की ओर से इनकी कम कीमतें रखना भी इनकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है। देश में इस सेगमेंट में कारों की एक पूरी सीरीज देखी जा सकती है।

रेनो इंडिया ने भी हाल ही में भारत में काफी कीमत पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर को पेश किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को अपने नए CMF-A प्लेटफार्म पर विकसित किया है और यह प्लेटफार्म पिछले साल लॉन्च की गई रेनो ट्राइबर एमपीवी और निसान की मैग्नाइट भी साझा करती है। कम कीमत के कारण यह एसयूवी रेनो के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में बनकर उभरी है।

रेनो काइगर का आकार

रेनो काइगर के आकार की बात करें तो यह 3,991 मिमी लंबी, 1,750 मिमी चौड़ी और 1,605 मिमी ऊंची है। इसका बूट स्पेस 405 लीटर का है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी का और व्हीलबेस 2,500 मिमी का है। काइगर का कुल वजन 1,012 किलो है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 40 लीटर की है।

रेनो काइगर का डिज़ाइन

रेनो काइगर के डिजाइन की बात करें तो इसमें बहुत से स्पोर्टी और दमदार एलिमेंट देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट में क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी DRL’s, रियर में सी-शेप एलईडी लाइट, डायमंड कट अलॉय व्हील, शॉर्क फिन एंटिना और स्पोर्टी रियर स्पोइलर इसके लुक को स्टनिंग बनाने में मदद करते हैं। वास्तव में काइगर अपने छोटे भाई क्विड का बड़ा व प्रीमियम वर्जन नजर आता है।

रेनो काइगर के टायर

रेनो काइगर के चारों टायर का साइज 195/60 R16 है, जिसे वेरिएंट के आधार पर 16 इंच के स्टील और अलॉय व्हील के विकल्प मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में लोवर ट्रांसवर्स लिंक के साथ मैक फर्सन और रियर में ट्विन ट्यूब टेलिस्कोपिक शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। कार को टिल्ट स्टीयरिंग भी दिया गया है। इसे फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

रेनो काइगर के फीचर्स और सेफ्टी

रेनो काइगर को फीचर्स के रूप में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग (ऑप्शनल), 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप आदि मिलते हैं, जबकि खरीददारों के लिए यह आइस कूल व्हाइट, प्लैनेट ग्रे, मूनलाइट ग्रे, महोगनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू और रेडिएंट रेड इन मिस्ट्री ब्लैक रूफ (केवल रेंज-टॉपिंग मॉडल) के साथ कुल 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

रेनो काइगर के साथ यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और सेफ्टी के लिए इसे चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, एयरप्यूरीफायर और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं।

रेनो काइगर का इंजन पावर और परफार्मेंस

रेनो काइगर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित है, वहीं टर्बो वेरिएंट 100 पीएस की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। टर्बो इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। काइगर के टर्बो इंजन मॉडल को नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलता है।

रेनो काइगर की माइलेज

रेनो इंडिया का दावा है कि रेनो काइगर 20.0 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

रेनो काइगर की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में रेनो काइगर खरीददारों के लिए आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.64 रूपए से शुरू होकर 10.08 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारत में काइगर का मुकाबला इस सेगमेंट में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और  निसान मैग्नाइट से है।