Renault Kiger एसयूवी डीलर यार्ड में दिखी, जल्द होगी लॉन्च

renault Kiger-3

हाल ही में अनावरण की गई Renault Kiger ने डीलरशिप पर पहुँचना शुरू कर दिया है, जो कि अगले महीने लॉन्च होने वाली है

रेनो इंडिया (Renault India) ने पिछले महींने देश में अपनी सब-4-मीटर एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) का अनावरण किया था। जबकि दो महीने पहले इसके कॉन्सेप्ट एडिशन की शुरूआत की गई थी और अब यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च होने से पहले डीलरशिप पर पहुंचने लगी है।

डीलरशिप यार्ड में इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन के साथ देखा गया है और खरीददारों के लिए यह एसयूवी जल्द ही आइस कूल व्हाइट, प्लैनेट ग्रे, मूनलाइट ग्रे, महोगनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू और रेडिएंट रेड के साथ कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।यहाँ हमारे पास ब्लू, ब्राउन और ग्रे रंगों में रेनो काइगर की कुछ तस्वीरें हैं, इन सभी में काले रंग की छत है।

एसयूवी के एक्सटेरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में क्रोम इंसर्ट, स्लीक एलईडी डीआरएलएस और तीन-पॉड एलईडी हेडलैम्प्स के साथ सिग्नेचर टू-स्लैट ग्रिल है। कार के दोनों तरफ व्हील आर्चिज, ब्लैक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं। रियर में काइगर को C- आकार की LED टेल लाइट्स, स्पॉइलर से जुड़ा टॉप-माउंटेड स्टॉप-लैंप, वॉशर और वाइपर और एक ड्यूअल-टोन बम्पर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है।

renault Kiger-6

इंटीरियर की बात करें तो रेनो काइगर को ब्लैक एंड ग्रे इंटीरियर थीम मिलता है, जबकि इसे आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, वायरलेस चार्जिंग, एंबीएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स में इसे चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज शामिल हैं। आगामी रेनो काइगर को 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ उपलब्ध होगा।

renault Kiger-5

पहला इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और यह 71 bhp की पावर और 96 Nm का टार्क का उत्पादन करने में सक्षम होगा। इसी तरह दूसरा यूनिट पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा और यह 98 bhp की पावर और 160 Nm का टार्क उत्पन करेगा। भारत में लॉन्च होने पर काइगर का मुकाबला निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, मारुति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 जैसी कारों से होगा।