रेनो काईगर के मिड वेरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये की हुई कटौती, मिले नए फीचर्स

renault kiger-18

2023 रेनो काईगर RXT (O) वेरिएंट में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप आदि जैसी सुविधाएँ हैं

रेनो इंडिया ने आज कई नए उपकरणों को शामिल करने के साथ काईगर के मिड-स्पेक RXT (O) ट्रिम को लॉन्च करने की घोषणा की है और इसकी कीमत 7.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। फ्रेंच ऑटो प्रमुख रेंज-टॉपिंग RXZ ग्रेड पर आकर्षक डिस्काउंट स्कीम भी प्रदान करता है, जिससे कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक हो जाती है। काईगर रेंज पहले से ही नवीनतम उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करती है।

2023 रेनो काईगर RXT (O) वैरिएंट में सुविधाओं की सूची में वायरलेस वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED टेललाइट्स आदि के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। ‘ह्यूमन फर्स्ट प्रोग्राम’ में नई सुरक्षा तकनीकों को भी पूरी रेंज में मानक फिटमेंट के रूप में जोड़ा गया है।

इनमें टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), एचएसए (हिल स्टार्ट असिस्ट), टीसी (ट्रैक्शन कंट्रोल) और बहुत कुछ शामिल हैं। 2023 MY रेनो काईगर में टॉप-एंड मॉडल में चार एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, प्री-टेंशनर्स के साथ सीटबेल्ट और लोड लिमिटर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज आदि बहुत कुछ शामिल है।

renault kiger-17

रेनो इंडिया ऑपरेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, वेंकटराम मामिलपल्ले ने नई सुविधाओं की शुरूआत पर बोलते हुए कहा, “रेनो इंडिया विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करती है। रेनो काइगर की उन्नत रेंज की पेशकश के साथ, हम अपने ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ स्टाइल, प्रदर्शन का एक सही मिश्रण पेश करने के लिए रोमांचित हैं।

नई सुविधाओं और तकनीकों को शामिल करने के बीच रेनो काईगर की कीमतों को केवल मिड-स्पेक RXT (O) वेरिएंट के लिए 26,000 रुपये तक कम किया गया है। वहीं RXZ वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 12,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट और 49,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक 91,000 रूपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

2022 Renault Kiger

रेनो काईगर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस तरह यह 72 एचपी की पावर विकसित करने वाले 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और इसे 5-स्पीड MT और AMT के साथ जोड़ा गया है। उसी इंजन का टर्बो वर्जन 100 एचपी की पावर उत्पन करता है और इसे 5-स्पीड MT और CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।