सनरूफ के साथ आने वाली Renault Kiger हो सकती है सबसे सस्ती कार

Renault-KIGER

कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर को साल 2021 के शुरुआती हिस्सों में लॉन्च किया जा सकता है और यह निसान मैग्नाइट के साथ अपने कई पार्ट साझा करेगी

रेनो इंडिया (Renault India) को भारत में मिड साइज की एसयूवी को लोकप्रिय करने का श्रेय दिया जाना चाहिए। कंपनी ने साल 2012 में भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी रेनो डस्टर (Renault Duster) को लॉन्च किया था और इसके साथ कंपनी को बड़ी सफलता मिली है। इस कार की बिक्री आजकल भले कम हो, लेकिन फिर भी लोकप्रियता बरकरार है। यह एसयूवी आज भी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे बड़े खिलाड़ियो के बीच अच्छी बिक्री कर लेती है।

रेनो इस वक्त भारत में रेनो क्विड हैचबैक (Renault Kwid), रेनो ट्राइबर (Renault Triber) एमपीवी और रेनो डस्टर (Renault Duster) जैसी तीन कारों की बिक्री करती है, जिसमें क्विड और ट्राइबर, डस्टर के मुकाबले ज्यादा सफल मॉडल बनकर उभरे हैं। कंपनी साल 2021 की शुरूआत में भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को भी लॉन्च करने जा रही है।

हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट इन दिनों भारत का सबसे व्यस्त और कॉम्पिटेशन वाला सेगमेंट है। इसलिए इसकी सफलता मुश्किल हो सकता है। कंपनी को यह बात पहले से पता है। इसलिए इसके लिए एक नई रणनीति अपना सकती है। कंपनी इस कार की कीमत को कम रखने का प्रयास करेगी और फीचर्स बेहतर देने की योजना साथ लेकर चल रही है। रेनो काइगर को CMFA प्लेटफॉर्म के आधार पर विकसित किया जाएगा और इसपर पहले ही ट्राइबर (Triber) विकसित की जा चुकी है।

Renault Kiger

इसके अलावा हाल ही में भारत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भी आधारित है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का एक कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया है और स्पष्ट किया है प्रोडक्शन मॉडल एक्सटेरियर का 80% इसकी तरह होगी।एक्सटेरियर में कार में माडर्न हेडलैम्प पोजिशनिंग दिखाती है, जिसमें बोनट पर LED DRLs और बम्पर पर हेडलैंप क्लस्टर नीचे है, जबकि इसका ओवरआल लुक काफी स्पोर्टी लगता है, जो कि खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करेगी।

कंपनी ने कार के साथ स्पोर्टी डिज़ाइन भाषा के साथ अपने वैश्विक रेंज के उत्पादों और प्रीमियम सुविधाओं को देने का दावा किया है। हालांकि कंपनी ने काइगर के इंटीरियर के बारे अभी बहुत जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे Apple CarPlay और Android Auto के साथ आल न्यू डिजिटल इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉयस कमांड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Renault-KIGER-Showcar-2

कंपनी की योजना में सनरूफ के साथ आने वाली इसे सबसे सस्ती कार भी बनाना है। रेनो काइगर को 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार के साथ 1.0-टर्बो पेट्रोल यूनिट भी पेश किया जा सकता है, जो कि 99 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। पहला यूनिट मैनुअल या एएमटी और टर्बो यूनिट मैग्नाइट की तरह मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जा सकता है।

भारत में ट्राइबर की सफलता के बाद कंपनी को काइगर पर बहुत भरोसा है और इसकी कीमत बहुत प्रतिस्पर्धात्मक रखी जाएगी, जो कि अपने सिबलिंग मॉडल मैग्नाइट की तरह होगी। काइगर की वर्तमान कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये तक है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिन्द्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन और मारूति विटारा ब्रेजा से है। इसे साल 2021 में जल्द लॉन्च किया जाएगा।