नई तस्वीरों में दिखा Compact SUV Renault Kiger का फ्रंट डिजाइन

Renault Kiger HBC

भारत में रेनो काइगर (Renault Kiger) को अक्टूबर के आसपास लॉन्च किया जाएगा और यह ट्राइबर (Triber) के CMF-A + प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है

रेनो इंडिया (Renault India) ने पिछले साल भारत में अपनी एसयूवी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को लॉन्च किया था और यह कार भारत में कंपनी की सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने में काफी मदद कर रही है। अपनी इसी गति को बरकरार रखने के लिए य़ह फ्रांसीसी निर्माता एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) लेकर आ रहा है।

आगामी नई काइगर, रेनो इंडिया के सबसे प्रमुख और बहुप्रतिक्षित प्रोडक्ट में से एक है और ऑटो एक्सपो 2020 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन किसी कारणवश यह संभव न हो सका। अब खबर है कि कंपनी रेनो काइगर (Renault Kiger) को इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने जा रही है और कंपनी ने इंटरनल यूज के लिए इसे रेनो एचबीसी (Renault HBC) का नाम दिया है।

हाल ही सामने आई एक तस्वीर में इस कार के इंटीरियर का खुलासा हुआ था, जबकि अब नई तस्वीरों में इसका एक्सटेरियर नजर आया है। कंपनी इस कार के साथ सब-फोर-मीटर वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में डेब्यू करेगी। नई तस्वीरों में काइगर का फ्रंट फेसिया देखा गया है और स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर की उपस्थिति को दर्शाता है, लेकिन इसका डिज़ाइन ज्यादा प्रीमियम है और फेसलिफ्ट रेनो क्विड (Renault Kwid) में भी देखा जा सकता है।

Renault Kiger HBC1

हाइलाइटिंग में रेनो बैज के साथ ड्यूल हॉरिजेंटल सिल्वर स्लैट्स बीच में रखे गए हैं, जबकि ट्रिपल बीम के साथ हेडलैम्प्स हाउसिंग ग्लोबल मॉडल्स पर देखे गए डिजाइन की तरह है। वी आकार का फ्रंट ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स द्वारा पूरा होता है। इंटीरियर में संभवतः डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और इंजन स्टार्ट/स्टॉप पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।

पावर देने के लिए काइगर में 1.0 लीटर वाले तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। टर्बो यूनिट लगभग 95 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर वलप कर सकती है और इसे मैनुअल या सीवीटी ऑटो के साथ जोड़ा जा सकता है। इसी तरह नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

रेनो काइगर (Renault Kiger) की संभावित कीमत की बात करें तो यह 5.5 लाख रूपए से लेकर 9 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है और भारत की सड़कों पर इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी कारों से होगा।