Renault Kiger Concept का हुआ ग्लोबल डेब्यू, भारत में 2021 में होगी लॉन्च

Renault-KIGER

रेनो काइगर एसयूवी का प्रोडक्शन म़ॉडल कॉन्सेप्ट म़ॉडल से करीब 80 फीसदी तक समानता रखेगी है और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा

आखिरकार रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी बहुप्रतिक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही एसयूवि के लॉन्च होने की पुष्टि की है कि इसे अगले साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 5.75 लाख से लेकर 9.75 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकची है।

रेनो काइगर को भारत में एक नए ग्लोबल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि ट्राइबर के साथ CMF-A + प्लेटफॉर्म को साझा करेगी। इस कार के डिजाइन को फ्रांस की कॉर्पोरेट डिजाइन टीम और भारतीय डिवीजन ने साथ मिलकर तैयार किया है।

कार में डब किए गए “कैलिफ़ोर्निया ड्रीम” और “ऑरोरा बोरेलिस” कलर बॉडी पर देखा जा सकता है, जिसमें कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रोडक्शन मॉडल में काफी समनाताएं होंगी। वैश्विक बाजारों तक पहुंचने से पहले इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

Renault Kiger

रेनो का मानना ​​है कि काइगर भारत के साथ अपनी उपस्थिति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसके पहले यह फ्रांसीसी निर्माता पहले ही भारत में 6.5 लाख यूनिट की बिक्री कर चुका है और काइगर को एक बोल्ड डिजाइन के साथ सड़क पर बेहतर उपस्थिति के लिए विकसित और डिज़ाइन किया गया है।

रेनो ने काइगर में मॉडर्न और बाहरी क्षमता पर ज्यादा जोर दिया है। Kiger के मुख्य आकर्षण में सेमी-फ्लोटिंग रूफ, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर फ्लैग ड्रॉप, स्लोपिंग रियर विंडो, टेपर्ड मिरर जैसे ‘एयरप्लेन विंग्स’, भारी-भरकम टायर्स वाले 19-इंच व्हील्स, रूफ रेल्स, अग्रेसिव फ्रंट और रियर स्केच प्लेट्स हैं। कार का 210 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है, जबकि आल एलईडी हेडलाइट्स, नियॉन इंडिकेटर लाइट, शार्क फिन एंटिना, मस्क्युलर व्हील मेहराबों और एलईडी टेल लैंप्स इसे बेहतर बनाते हैं।

Renault Kiger

रेनो काइगर और 26 नवंबर को लॉन्च होने जा रही निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) में प्लेटफॉर्म, इंजन और फीचर्स सहित कई समानताएं होंगी और पावर देने के लिए इसे 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। 1.0-लीटर गैसोलीन नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट भी कार का हिस्सा होगा।

इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर में मिलेगे, जबकि यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300) और फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) के मुकाबले होगा।