Renault Kiger कॉम्पैक्ट SUV का भारत में हुआ डेब्यू – देखें वीडियो

Renault Kiger

फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने हाल ही में 2021 रेनो काइगर की आधिकारिक तौर पर शुरुआत की और इस वीडियो में कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है

भारत में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और कुछ ही दिनों में यहाँ एक और नई एसयूवी की एंट्री होने जा रही है। दरअसल हाल ही में रेनो (Renault) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेना काइगर (Renault Kiger) से पर्दा हटाया है और यह निस्संदेह भारत में उपलब्ध सबसे अच्छी दिखने वाली एसयूवी में से एक होगी। इस कार को भारत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

रेनो काइगर के विशेषताओं की बात करें तो SUV के फ्रंट में डायमंड लोगो है और इसे ब्राइट दिखने वाला क्रोम-स्टड ग्रिल दिया गया है, जिसके दोनों तरफ LED DRLs (LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ) लगे हैं। मुख्य हेडलैम्प्स को फ्रंट बम्पर पर नीचे की ओर दिया गया है और प्रत्येक में तीन एलईडी प्रोजेक्टर मिलते हैं। बोनट का डिजाइन कार के ओवरआल डिजाइन के लिए स्पोर्टीनेस टच को जोड़ता है।

एसयूवी के व्हील आर्चेस पर वाहन को चारों ओर से ब्लैक कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग मिलती है और इसे 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील भी मिलते हैं। Kiger का साइड प्रोफाइल हाल ही में लॉन्च किए गए निसान Magnite से मिलता-जुलता है, जो आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि Kiger और Magnite समान-CMF-A+ आर्किटेक्चर को साझा करती हैं और उसी प्रोडक्शन प्लांट में भी बनाए जाएंगे।

रियर की बात करें तो यहाँ सी-आकार की एलईडी टेललाइट्स की एक जोड़ी दिखती है, जो कि काफी अच्छी दिखती है, जबकि ड्यूल-टोन रियर बम्पर (सिल्वर और ब्लैक) में दिया गया है और रेनो लोगो के नीचे टेलगेट पर KIGER का बैज भी देखा जा सकता है। एसयूवी को रूफ स्ट्रिप की जोड़ी भी मिलती है, जो सिल्वर टच के साथ है और रूफ को एक अलग डिजाइन देने के कार्य करती है।

एसयूवी के ब्लैक-आउट ओआरवीएम को इंटीग्रेटेड टर्न बाय इंटीकेटर मिलते हैं और कार को उसकी बॉडी कलर का डोर हैंडल मिलते हैं। बोनट की तरह इसकी रूफ में क्रीज़ लाइन दी गई हैं जो की स्पॉइलर तक जाती हैं। कुल मिलाकर आगामी काइगर का एक्सटेरियर डिजाइन काफी शानदार है और यह लोगों को आकर्षित करने में निश्चित तौर पर कामयाब होगी।

Renault Kiger

इंटीरियर में काइगर को डार्क ब्राउन थीम मिलता है और दो ग्लोव बॉक्स, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ) और 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। अन्य फीचर्स में सेंटर आर्मरेस्ट (फ्रंट और रियर सीट), एम्बिएंट लाइटिंग, केबिन एयर प्यूरीफायर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर आदि शामिल हैं।

भारत में Renault Kiger दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें दोनों 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर यूनिट होगी, जहाँ पहला नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट (72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क देगा, जबकि दूसरा टर्बोचार्ज यूनिट 100 PS की पावर और 152 Nm का टॉर्क देगा। भारत में लॉन्च होने के बाद काइगर का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा और इसकी कीमत 5.5 लाख से 9.5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है।