रेनो काइगर और ट्राइबर की कीमतों में 29,800 रूपए तक की हुई वृद्धि

Renault-Kiger-9.jpg

रेनो काइगर और ट्राइबर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 10,960 रूपए से लेकर 29,800 रूपए तक की वृद्धि की गई है, जो जनवरी 2022 से प्रभावी है

रेनो इंडिया ने अपने लाइनअप में शामिल दो मॉडलों के कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर और ट्राइबर एमपीवी शामिल है। हालाँकि कंपनी ने डस्टर और क्विड की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। यह वृद्धि जनवरी 2022 से ही लागू है और कंपनी ने इसका कारण इनपुट लागतों और परिवहन कीमत में वृद्धि होने को बताया है।

रेनो काइगर की बात करें तो इसकी कीमत में वेरिएंट के आधार पर 10,960 रुपए से लेकर 29,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। इसके बेस आरएक्सई मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 14,970 रुपए की वृद्धि की गई है। इस तरह अब यह 5,79,000 रुपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि आरएक्सएल मैनुअल ट्रिम की कीमत 18,000 रुपए बढ़कर 6,72,030 रुपए हो गई है।

इसी तरह आरएक्सएल ईजी-आर ऑटोमैटिक की कीमत 23,000 रुपए बढकर 7,27,030 रुपए हो गई है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन आरएक्सटी ट्रिम की कीमत 21,000 रुपए बढ़कर 7,23,030 रुपए हो गई है। आरएक्सटी, आरएक्सटी-डीटी और आरएक्सटी ईजीआर डीटी की कीमतों में क्रमशः 21,000 रुपए, 24,000 रुपए और 26,000 रुपए की वृद्धि की गई है, जो कि अब 7,23,030 रुपए, 7,46,030 रुपए और 7,78,030 रुपए हो गई है।renault kigerकाइगर के आरएक्सटी ईजीआर डीटी ऑटोमैटिक की कीमत में सबसे ज्यादा 29,000 रूपए की वृद्धि की गई है। इस तरह अब इसकी कीमत 8,01,030 रूपए हो गई है। वहीं आरएक्सजेड वेरिएंट की कीमत अब 18,960 रूपए बढ़कर 8,09,990 रुपए हो गई है, जबकि टॉप आरएक्सजेड टर्बो की कीमत 13,960 रूपए बढकर 10,22,990 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

भारत में रेनो काइगर को 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, पेट्रोल और 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 70 एचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा यूनिट 97 एचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 5-स्पीड CVT विकल्प शामिल है।renault triber-2वहीं रेनो ने जनवरी 2022 से अपनी 7-सीटर एमपीवी ट्राइबर की कीमतों में 19,000 रूपए से लेकर 29,800 रूपए तक की वृद्धि की है और अब यह खरीददारों के लिए बेस आरएक्सई मैनुअल वेरिएंट 5,69,000 रुपये से शुरू होकर टॉप आरएक्सईजी-आर डीटी के लिए 8,25,000 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जा रही है। भारत में रेनो ट्राइबर को 1.0 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, इनलाइन 3 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 72 एचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमेटिक शामिल है।