फरवरी 2021 में Renault Kiger और Nissan Magnite की 6,000 से अधिक यूनिट की हुई बिक्री

renault-kiger-suv-unveiled

रेनो Kiger और निसान Magnite वर्तमान में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की दो सबसे सस्ती कारें हैं जिनमें वर्तमान में इन दो के अलावा 7 अन्य कारें शामिल हैं

भारत में नई रेनो काइगर (Renault Kiger) और नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) एक-दूसरे के चचेरे भाई हैं और यह अपने सेगमेंट में न केवल सबसे सस्ते प्रोडक्ट हैं, बल्कि सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के नए दावेदार भी हैं। भारत में इस वक्त इस सेगमेंट में कुल मिलाकर 9 प्रोडक्ट शामिल हैं, जिसमें किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारूति विटारा ब्रेजा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है।

देश में लॉन्च होने के बाद रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट दोनों कारों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और फरवरी 2021 में दोनों ब्रांडों की कुल मिलाकर लगभग 6,000 यूनिट की बिक्री हुई है। फरवरी 2021 में मैग्नाइट निसान की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है और इस कार की 2,991 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके विपरीत रेनो काइगर (Renault Kiger) की 3,226 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि शानदार शुरूआत है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट की शुरूआती कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 9.59 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। निसान मैग्नाइट को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट दिया गया है।

कार का पहला यूनिट 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बाद वाला यूनिट 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (सीवीटी ऑटो के साथ 152 एनएम) का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन वैकल्पिक CVT ऑटो के साथ है।

इसी तरह रेनो काइगर को भी इन्हीं दोनों इंजन और पावर आउटपुट के साथ पेश किया गया है। हालांकि रेनो 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ एक वैकल्पिक AMT ट्रांसमिशन भी प्रदान करता है। परिचय के रूप में रेनो ने वर्तमान में काइगर को 5.45 लाख रुपये के बेस प्राइस पर पेश किया है, जो कि टॉप-एंड RXZ टर्बो सीबीटी डुअल-टोन के लिए 9.72 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है।

मैग्नाइट की सुविधाओं में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन, जेबीएल 6-स्पीकर सिस्टम, ड्राइविंग मोड, एंबिएंट लाइट, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट और वायरलेस चार्जिंग, एसी वेंट, एयर प्यूरीफायर, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक और पुश बटन स्टार्ट या स्टॉप शामिल हैं।

दूसरी ओर काइगर को 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन ड्राइव मोड, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, वायरलेस स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, ट्रिपल LED हेडलैंप के साथ LED DRLs, LED टेल लाइट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल और अट्रैक्टिव विंग मिरर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर से लैस किया गया है।