जून 2020 में Renault की बिक्री के आंकड़े

Renault Triber 1

रेनो (Renault) ने जून 2020 की बिक्री में मई 2020 की तुलना में भारत में 163 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि पिछले साल के जून 2019 की तुलना में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है

रेनो इंडिया (Renault India) वर्तमान में रेनो क्विड (Renault Kwid) और रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की बदौलत बिक्री के मामले में जून 2020 में काफी सफल रही है। ये दोनों मॉडल पिछले कुछ समय से रेनो के लिए अच्छी बिक्री कर रहे हैं। वास्तव में, ट्राइबर की शुरूआत ने इस फ्रांसीसी कार निर्माता को वर्ष-दर-वर्ष (YoY) के आधार पर बिक्री में केवल 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट को रोकने में मदद की है।

जून 2020 में Renault ने Kwid की 2,441 यूनिट्स और Triber की 2,064 यूनिट्स को रिटेल किया है, जबकि पहले काफी पॉप्यूलर रही डस्टर (Renault Duster) की केवल 129 यूनिट की बिक्री हो सकी है, जो कि काफी कम है। पिछले साल (जून 2019), Renault Kwid ने 4,360 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि मौजूदा सेल्स वॉल्यूम से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है।

जून 2019 में रेनो डस्टर की बिक्री भी 882 यूनिट थी, जो जून 2019 की तुलना में सात गुना से भी कम है। इस तरह सालाना बिक्री के आधार पर कंपनी ने इस हेल्थ क्राइसिस के दौर में मात्र 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जिसका श्रेय ट्राइबर को जाता है। इसके विपरीत मई 2020 से तुलना करें तो जून 2020 में कंपनी की बिक्री में 163 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। मई में Kwid की केवल 684 बिक्री हुई थी, जबकि ट्राइबर 931 यूनिट के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही, जबकि डस्टर की 138 यूनिट बिकी, जो आश्चर्यजनक रूप से जून की संख्या से थोड़ा अधिक है।

Renault kwid

Model Name Jun-20 Jun-19 May-20
Kwid 2,441 4,360 684
Triber 2,064 0 931
Duster 129 882 138
Lodgy* 0 55 0
Captur* 0 103 0

कंपनी ने जून 2020 में में Lodgy और Captur की जीरो यूनिट बेची, जो पिछले साल क्रमशः 103 और 55 यूनिट थी। लिस्ट में डस्टर की खराब बिक्री का सबसे बड़ा कारण डीजल इंजन का न होना हो सकता है। हालाँकि डीजल कारों की मांग में कमी आ रही है, लेकिन फिर भी एसयूवी सेगमेंट में इसकी मांग से इंकार नहीं कर सकते हैं।

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। ग्राहकों के बीच क्रेटा के डीजल मॉडल की काफी मजबूत मांग है। रेनो डस्टर मार्केट में काफी पुरानी है और अब इसमें अपग्रेड की जरूरत है। इसके विपरीत सस्ती कीमत और शानदार फ्यूल इकोनमी Kwid और Triber की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है।

renault triber

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार रेनो, ट्राइबर में एक नया इंजन ऑप्शन जोड़ सकती है, जो 1.0-लीटर वाला इनलाइन -3 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होगा। इससे कंपनी को उम्मीद है कि ट्राइबर की बिक्री और बढ़ सकती है, जबकि कंपनी एक नई एसयूवी भी आने वाले दिनों में लॉन्च करने जा रही है, जिसे रेनो काइगर (Renault Kiger) के नाम से जाना जाएगा। यह कार भी उपरोक्त 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है।