रेनो भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और हुंडई क्रेटा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए 2024-25 में नई डस्टर एसयूवी को लॉन्च करेगी
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार अब तीव्र गति से बढ़ रहा है और निसान और रेनो इंडिया अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रहे हैं। रेनो-निसान गठजोड़ भारत में घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए 6 नए वाहनों का विकास करेगा जिसमें लगभग 5,300 करोड़ रूपए का प्रारंभिक निवेश होगा। अब तक हमें जो पता चला है, उसके अनुसार रेनो इंडिया भारत में दो नई एसयूवी और एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है।
1. रेनो डस्टर एसयूवी
रेनो डस्टर एसयूवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक थी और कुछ साल पहले इसे ब्रांड द्वारा बंद कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि रेनो नेक्स्ट-जेन डस्टर को अगले साल भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है। नए सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म के आधार पर, यह नई एसयूवी एक बड़े पदचिह्न का दावा करेगी और प्रतिद्वंद्वियों जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशॉक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को टक्कर देगी। नई डस्टर केवल पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाएगी, जबकि कुछ वेरिएंट AWD सेटअप के साथ भी पेश किए जा सकते हैं।
2. अरकाना कूप एसयूवी
उम्मीद की जा रही है कि रेनो नई अरकाना कूप एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है, जो स्थानीयकृत CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह नई एसयूवी नई डस्टर के ऊपर स्थित होगी और ब्रांड के कई वैश्विक एसयूवी के समान स्टाइल का दावा करेगी। सुविधाओं के मोर्चे पर यह नई एसयूवी बड़ी सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कूल्ड स्टोरेज कंसोल, पावर ऑपरेशन सीट, पुश-बटन स्टार्ट आदि से लैस होगी। डस्टर की तरह नई अरकाना कूप एसयूवी को किसी भी डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश नहीं किया जाएगा।
3. क्विड इलेक्ट्रिक
भारतीय बाजार में कई ब्रांडों के अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने के साथ रेनो भारत में नई क्विड इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च कर सकती है। नई क्विड इलेक्ट्रिक CMFA-EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसे सिंगल मोटर सेटअप और 25-28 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है। यह AC और DC फास्ट चार्जिंग विकल्पों सहित कई चार्जिंग विकल्पों का समर्थन करेगा। ब्रांड ने अभी तक भारत में नई क्विड की आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन साझा नहीं की है।