रेनो ने ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को सौंपी काइगर

renault kiger-15

मीराबाई चानू को सौंपी गई काइगर टॉप आरएक्सजेड वेरिएंट है, जो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस की पावर और 160 न्यूटन मीटर) द्वारा संचालित है

हाल ही में टोक्यो में ऑयोजित हुए ओलम्पिक 2020 में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में सिल्वर मैडल जीतकर देश के लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और उन्हें देश भर से बधाइयां व पुरस्कार मिल रहे हैं। इसी कड़ी में रेनो इंडिया ने भी मीराबाई चानू की तारीफ की है और इसके साथ ही उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा के प्रतीक के रूप में एक बिल्कुल नई रेनो काइगर को पुरस्कार के तौर पर सौंपा है।

दरअसल रेनो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) सुधीर मल्होत्रा ने हाल ही में आयोजित हुए समारोह में मीराबाई चानू को नई काइगर एसयूवी की चाभी को सौंपा है। चानू को सौंपी गई काइगर टाप आरएक्सजेड वेरिएंट है, जो कि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। वर्तमान में देश में काइगर को आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड के साथ चार वेरिएंट में बेचा जाता है।

काइगर को देश में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला इंजन 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा इंजन 100 पीएस की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन क्रमशः वैकल्पिक एएमटी और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।एक्सटीरियर में इस एसयूवी को एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स, बॉडी क्लैडिंग और डुअल-टोन बॉडी कलर विकल्प मिलता है, जबकि केबिन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच का डिजिटल उपकरण क्लस्टर आदि मिलते हैं।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए काइगर को एबीएस और ईएससी के साथ टॉप ट्रिम पर चार एयरबैग मिलते हैं। इसमें रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। रेनो काइगर को कंपनी के CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। यह वही प्लेटफार्म है, जिसपर सबसे पहले ट्राइबर एमपीवी को विकसित किया गया था, जबकि इसी प्लेटफार्म पर विकसित की गई निसान मैग्नाइट को पिछले साल के अंत में पेश किया गया था। यह कार काइगर के साथ अपने इंजन विकल्प भी साझा करती है और दोनों कारें बाजार में लोकप्रिय कार बनकर उभरी हैं।रेनो इंडिया ने हाल ही में काइगर के एक नए आरएक्सटी(ओ) ट्रिम को भी पेश किया है, जो कि रेंज-टॉपिंग आरएक्सजेड वैरिएंट से नीचे है। भारत में काइगर की कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 10.09 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) रूपए तक है और इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से है।