Renault दिसम्बर 2020 डिस्काउंट – Kwid, Triber, Duster

renault duster

रेनो इंडिया ने साल 2020 की समाप्ति के पहले अपनी कारों की खरीद पर कई विशेष ऑफर की पेशकश की है, जिसमें विकलांग लोगों के लिए भी खास छूट है

साल 2020 समाप्त होने वाला है और इसके पहले फेस्टिव सीजन में लगभग सभी निर्माताओं ने सकारात्मक बिक्री दर्ज की है और अब सभी कंपनियां अपने साल की समाप्ति अच्छे आकड़ों के साथ करना चाहते हैं। कुछ ऐसी ही सोच रेनो इंडिया (Renault India) भी लेकर चल रही है और अपने वाहनों की खरीद पर विशेष ऑफर की घोषणा की है।

इस फ्रांसीसी कार निर्माता के द्वारा सभी तीन मॉडल ग्राहकों को कम ईएमआई और अन्य वित्तीय योजनाओं के साथ-साथ छूट और लाभों का एक गुच्छा प्रदान किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कंपनी की किस कार की खरीद पर कितनी छूट मिल रही हैः

रेनो क्विड (Renault Kwid)

एंट्री-लेवल मॉडल रेनो क्विड की खरीद पर 45,000 रुपये तक का कुल लाभ लिया जा सकता है। इन लाभों में क्रमशः 20,000 रुपये और 10,000 रुपये के एक्सचेंज और लॉयल्टी लाभों के साथ 20,000 रुपये की नकद छूट शामिल है इसके अलावा Renault Kwid ब्रांड-स्वीकृत कॉरपोरेट्स और सार्वजनिक उपक्रमों पर कॉर्पोरेट छूट 9,000 रुपये के साथ भी आएगी।

ग्रामीण प्रस्तावों में सरपंच, किसानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 5,000 रुपये तक का लाभ शामिल हैं। इसके अलावा रेनो इंडिया अपनी इस कार की खरीद पर 12 महीने के लिए 1.3 लाख रुपये तक की लोन राशि 0% ब्याज दर के साथ पेश कर रही है।

रेनो ट्राइबर (Renault Triber)

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट-एमपीवी रेनो ट्राइबर काफी लोकप्रिय है और दिसंबर 2020 के महीने में इस कार की खरीद पर 50,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है, जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज और नकद लाभ हैं। कार के साथ 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी शामिल है। Kwid की तरह ही, Triber की खरीद पर 9,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है, जो Renault स्वीकृत कंपनियों और PSUs की सूची के लिए उपलब्ध है।

रेनो किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 5,000 रुपये के ग्रामीण ऑफ़र के साथ ट्राइबर को प्रदान करेगा। Renault Triber को 0% ब्याज दर के पेश किया जा रहा है। हालाँकि, MPV के लिए इसकी गणना 12 महीनों के कार्यकाल के लिए 2.31 लाख रुपये की लोन राशि पर की जाएगी।

रेनो डस्टर (Renault Duster)

कंपनी के भारतीय उत्पाद लाइनअप में रेनो डस्टर प्रमुख मॉडल रहा है और कंपनी दिसम्बर 2020 में 1.5-लीटर पावर्ड एडिशन पर 50,000 रुपये तक का लाभ दे रहा है, जबकि ज्यादा पावरफुल डस्टर टर्बो मॉडल की खरीद पर 70,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। डस्टर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 20,000 रुपये के लॉयल्टी लाभ भी मिल रहा है।

हालांकि, डस्टर टर्बो की खरीद पर 30,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस या 20,000 रूपए लॉयल्टी बोनस के साथ 20,000 रुपये का अतिरिक्त नकद लाभ मिलता है लेकिन यह कुछ वैरिएंट पर ही उपलब्ध है। डस्टर एसयूवी के दोनों एडिशन पर 30,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 15,000 रुपये के ग्रामीण ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है इसका फायदा ग्राम पंचायत सदस्यों, किसानों और सरपंच को मिलेगा । इसके अलावा डस्टर को 3 साल/50,000 किलोमीटर और ईज़ी केयर पैकेज के साथ पेश किया जा रहा है।