टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ Renault Duster हुई लॉन्च, कीमत 10.49 लाख से शुरू

Renault Duter Turbo Petrol3

1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड MT और CVT के साथ जोड़ा गया है

रेनो इंडिया (Renault India) ने आज भारत में रेनो डस्टर लाइनअप में नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन एडिशन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस इंजन को कंपनी ने पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया था और यह निसान किक्स में भी ड्यूटी पर है। इस तरह अब डस्टर को सबसे शक्तिशाली इंजन प्राप्त हुआ है।

रेनो डस्टर (Renault Duster) के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल एडिशन को RXE MT, RXS MT, RXZ MT, RXS CVT और RXZ CVT पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है। बेस रक्से MT टर्बो की कीमत 10.49 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि RXS MT के लिए 11.39 लाख रूपए है वहीं RXZ MT के लिए 11.99 लाख रुपए, RXS CVT के लिए 12.99 लाख और RXZ CVT के लिए 13.59 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रूपए तक जाती है।

यह 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर गैसोलीन यूनिट 154 बीएचपी की पावर आउटपुट और 254 एनएम का पीक टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है। यह पावरट्रेन स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है जबकि CVT ऑटो एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है।

फ्यूल इकोनमी को लेकर कंपनी का दावा किया है कि मैनुअल वेरिएंट में यह 16.5 किमी प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 16.42 किमी प्रति लीटर है। रेनो डस्टर के पोर्टफोलियो में अन्य मोटर 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट है जो 105 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क उत्पन करती है और इसे केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। दोनों इंजन बीएस6 मानकों के अनुरूप है।

इस तरह नया टर्बो इंजन निश्चित रूप से परफार्मेंस के प्रति उत्साही खरीददारो की आवश्यकता को पूरा करेगा। पेट्रोल एडिशन को रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। बदलावों में फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बम्पर, टेलगेट, फॉग लैंप क्लस्टर, रूफ रेल पर कॉन्ट्रास्ट क्रिमसन रेड एक्सेंट, नए डिजाइन किए गए 17 इंच के अलॉय व्हील, रियर व्यू मिरर आदि है।

रेनो डस्टर में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो स्मार्टफोन सपोर्टर, वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, अर्कैमिस ऑडियो सिस्टम के साथ चार स्पीकर, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS, साथ ही HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट) और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) शामिल हैं।