Renault Duster 1.3 टर्बो पेट्रोल वर्जन अगले महीने होगी लॉन्च

Renault Duter Turbo Petrol3

रेनो डस्टर (Renault Duster) को जल्द ही 1.3-लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और कार के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं होगा

रेनो इंडिया (Renault India) भारत में जल्द अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो डस्टर (Renault Duster) के नए 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन को लाने जा रही है। इस इंजन को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था और माना जा रहा है कि इसे भारत में अगस्त तक लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।

आपको बता दें कि यह इशारा रेनो के डीलरों ने दिया है और कहा है कि अगस्त 2020 में रेनो डस्टर 1.3 पेट्रोल वर्जन को बाजार में उतार दिया जाएगा और इस वर्जन से कंपनी अपने कार के सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाना चाहती है। भारत में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी RXE, RXS और RXZ कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित डस्टर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किये थे, जिसमें फ्रंट ग्रिल पर लाल रंग का आवेषण, फॉग लैंप हाउसिंग और टेलगेट पर डस्टर बैजिंग शामिल है। इसमें 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी शामिल हैं। ये बदलाव जल्द ही लॉन्च होने वाले डस्टर 1.3 टर्बो में दिख सकते हैं। Renault Duter Turbo Petrol4

फीचर्स में कार को 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), आर्कमीज साउंड ट्यूनिंग के साथ 6-स्पीकर सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलते हैं, जबकि सेफ्टी में ट्रिम के आधार पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, ईएसपी और हिल स्टार्ट असिस्ट आदि है।

रेनो इंडिया द्वारा पेश किया जा रहा नया 1.3-लीटर चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के मुकाबले ये इंजन 48 बीएचपी ज्यादा पावर और 108 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इससे स्पष्ट है कि डस्टर और भी ज्यादा पावरफुल होने जा रही है। रेनो डस्टर (Renault Duster) के इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑप्शनल सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

Renault Duter Turbo Petrol1

यह कार ग्राहकों के लिए पर्ल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर, स्लेट ग्रे, केयेन ऑरेंज, कैस्पियन ब्लू मैटेलिक और ऑउटबैक ब्रॉन्ज़ के 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और भारत में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस (Kia Seltos), निसान किक्स (Nissan Kicks) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी कारों से है।