जनवरी 2021 में Renault की कारों पर छूट – Kwid, Triber, Duster

renault triber drive shots-3

रेनो इंडिया जनवरी 2021 में अपने पोर्टफोलियो मे शामिल क्विड, ट्राइबर और डस्टर की खरीद पर बेहद आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है

रेनो इंडिया (Renault India) भारतीय बाजार में अपने विस्तार की योजना को साथ लेकर चल रही है और जल्द ही रेनो काइगर के रूप में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर आएगी। हालांकि अभी इस कार के लॉन्च की अधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है लेकिन 28 जनवरी को इसका अनावरण होगा।

रेनो इंडिया अपने पोर्टफोलियो में शामिल ट्राइबर, क्विड और डस्टर की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। रेनो अपनी सबसे सस्ती पेशकश रेनो क्विड (Renault Kwid) की खरीद पर नकद छूट दे रही है। खरीददार क्विड के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनेस दे रही है।

इसी तरह क्विड के AMT वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस, 10,000 कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस का लाभ लिया जा सकता है। भारत की सबसे लोकप्रिय एमपीवी में से एक रेनो ट्राइबर (Renault Triber) के सभी मैनुअल ट्रिम्स (RXE को छोड़कर) की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस, 10,000 का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।

Renault Kwid Neotech edition

Renault New Year Discounts – January 2021
Model Cash Discount Additional Benefits (Exchange Bonus + Corporate Discount + Loyalty Bonus)
Renault Kwid MT Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 10,000 + Rs. 10,000
Renault Kwid AMT Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000 + Rs. 10,000
Renault Triber MT (all except RXE trim) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000 + Rs. 10,000
Renault Triber MT (RXE trim) 0 + 0 + Rs. 10,000
Renault Triber AMT Rs. 20,000 Rs. 30,000 + Rs. 10,000 + Rs. 10,000
Renault Duster 1.5L Rs. 30,000 + Rs. 30,000 + Rs. 15,000
Renault Duster 1.3L Turbo Rs. 20,000(all MT variants & RXS CVT) Rs. 30,000(RXS & RXZ trims) + Rs. 30,000 + Rs. 15,000
Renault Duster 1.3L Turbo (RXE trim) 0 + 0 + Rs. 20,000

ट्राइबर मैन्युअल RXE ट्रिम की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनेस नहीं है, लेकिन इसकी खरीद पर 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। हालांकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस, 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनेस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।

रेनो डस्टर (Renault Duster) कंपनी का सबसे प्रमुख मॉडल है और यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। कंपनी डस्टर 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल पर कोई नकद छूट नहीं दे रही है, लेकिन 30,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 15,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है।

Renault Duster-3

डस्टर के 1.3 लीटर टर्बो (RXE ट्रिम) की खरीद पर केवल 20,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। हालांकि 1.3 लीटर टर्बो MT के सभी वेरिएंट और RXS CVT पर 20,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि RXS & RXZ ट्रिम की खरीद पर 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।