Renault डीलर ने एक ही दिन में kiger की 100 यूनिट की डिलीवर – देखें वीडियो

Renault Kiger Delivery_

हैदराबाद में रेनो की एक अधिकृत डीलरशिप ने हाल ही में अपने ग्राहकों को एक ही दिन में रेनो काइगर एसयूवी की 100 यूनिट डिलीवर की हैं

रेनो इंडिया (Renault India) ने पिछले महीने भारत में अपनी क़ॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को लॉन्च किया था। इस कार को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिस पर निसान मैग्नाइट को भी बनाया गया है। इन दोनों कारों को एक ही विनिर्माण प्लांट में भी उत्पादित किया जाता है। यह दोनों कारें अपने सेगमेंट की दो सबसे सस्ती कारें भी हैं।

बता दें कि कंपनी ने काइगर की भारत में करीब एक सप्ताह पहले डिलीवरी शुरू की थी, जहाँ एक बार में 1,100 से भी ज्यादा यूनिट की डिलीवरी कर फ्रांसीसी कार निर्माता ने सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में हैदराबाद की एक और डीलरशिप PPS Renault ने एक ही दिन में काइगर की 100 यूनिट को डिलीवर किया है, जिसका वीडियो भी साझा किया गया है।

इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि काइगर की 100 यूनिट डीलर स्टॉकयार्ड में प्रतीक्षा कर रही हैं। इसके बाद फिर इन्हें डिलीवरी के लिए शोरूम तक ले जाया गया है। इसके बाद इन्हें उनके खरीददारों को सौंपा गया है। इस तरह काइगर की लगातार डिलीवरी को देखते हुए स्पष्ट है कि इस एसयूवी की लोकप्रियता भारत में बढ़ रही है।

बता दें कि भारत में रेनो काइगर की कीमत 5.45 लाख रूपए से लेकर 9.72 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक तय की गई है। खरीददारों के लिए काइगर RXE, RXL, RXT और RXZ के साथ चार ट्रिम और स्मार्ट, स्मार्ट+, एसयूवी, अट्रैक्टिव और Essential के पाँच सहायक अधिकारिक एक्सेसरीज पैकेज के साथ उपलब्ध है।

वर्तमान में इस कार के लिए प्रतीक्षा अवधि 2 सप्ताह से 8 सप्ताह तक है और निसान मैग्नाइट के साथ यह अपने दोनों इंजन विकल्प को साझा करती है, जिसमें पहला 1.0-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन है, जो कि क्रमशः 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है।Renault Kigerदूसरा इंजन 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन है, जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस यूनिट 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। फीचर्स में काइगर को आल एलईडी-लाइट्स, पावर-एडजस्टेबल ORVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, चार एयरबैग, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple CarPlay के साथ) और 7-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।