Renault भारत में Kiger के बाद हुंडई क्रेटा के मुकाबले ला सकती है मिड-साइज एसयूवी

2020-renault-captur-1-1

भारत में रेनो काइगर को 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद कंपनी संभवतः एक मिड साइज की एसयूवी को पेश करेगी, जो कि हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले होगी

रेनो इंडिया (Renault India) जल्द ही भारत में मारुति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों के मुकाबले एक नई कार रेनो काइगर (Renault Kiger) को लॉन्च करने जा रही है, जो कि 15 फरवरी से बिक्री पर उपलब्ध होगी। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में Triber और Kwid की सफलता के बाद काइगर भी बड़े पैमाने पर हिट होगी।

माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद रेनो काइगर सब-फोर-मीटर स्पेस की सबसे सस्ती एसयूवी बन जाएगी और इसकी सफलता के बाद कंपनी आने वाले सालों में एक बार फिर से भारत में निवेश करने का कार्य करेगी। इस कार से कंपनी को बहुत उम्मीदें हैं और कंपनी हर महीने 5 हजार यूनिट की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।

हाल ही में एक साक्षात्कार में रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक Venkatram Mamillapalle ने कहा कि हम क्विड, ट्राइबर और काइगर के साथ एक सही रास्ते पर हैं और मुझे यकीन है कि हमारे आगामी प्रोडक्ट भी सफल होंगे। फाइनेंशियल साल 2020 में रेनो का राजस्व बढ़कर 6,920 करोड़ हो गया, लेकिन घाटा बढ़कर 1,135 करोड़ रुपए हो गया।

2020-renault-captur-9

उन्होंने आगे कहा कि ज्यादा निर्माण लागत के परिणामस्वरूप परिचालन प्रभावित होता है, जो कि मुनाफे को भी प्रभावित करता है। हालांकि काइगर के सिबलिंग मॉंडल निसान मैग्नाइट को अब तक 33,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है। इसलिए हम काइगर के साथ अपने दृष्टिकोण को सही रखेंगे और ग्रामीण बाजारों में भी वृद्धि करने का प्रयास करेगें।

कंपनी ने आगे कहा कि हम चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बाद भी देश भर में अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब हुए हैं और 120 टच पॉइंट को जोडा है। कंपनी बी और सी सेगमेंट में भारत के लिए निकट भविष्य में नई एसयूवी लाने वाली है और फिलहाल Kwid EV की लॉन्च में भी देरी हो रही है, लेकिन यह हमारी तरफ से नहीं है, लेकिन बुनियादी ढांचे के लेवल पर भारत सरकार की ओर से है।

2020-renault-captur-interior

बता दें कि निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की तरह रेनो काइगर भी भारी तरीके से स्थानीयकृत सीएमएफ-ए + आर्किटेक्चर पर आधारित है। काइगर निसान मैग्नाइट के साथ अपने इंजन और गियरबॉक्स साझा करेगी, जो कि 1.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और टर्बो के साथ पांच-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।